क्रिकेट प्रशंसकों के सबसे ज्यादा वोट भारत के पक्ष में आए | फैंस ने धोनी एंड कंपनी को सबसे ज्यादा 73% वोट दिए | वर्ल्ड टी 20 में विराट कोहली एक सुपर हीरो की तरह अकेले अपने दमपर टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए | जिस निरंतरता से विराट प्रराट प्रदर्शन करते हैं ये एक खिलाड़ी में बहुत ही कम देखने को मिलती है | भारत ने साल की शुरुआत टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के क्लीन स्वीप के साथ की | भारत ने 3 मैचों की टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से मात दी और इसी विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए भारत ने अगली ही टी 20 सीरीज में श्रीलंका का भी 2-1 से रौंद दिया | वर्ल्ड टी 20 से ठीक पहले एशिया कप जीतकर भारत बुलंद हौसलो के साथ वर्ल्ड कप में उतरा और वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में उसका विजयरथ वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज ने रोका | फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत ही कम अंतर से टी 20 सीरीज गंवाना ही साल 2016 में टी 20 भारत का खराब प्रदर्शन है, इस सीरीज हार के अलावा टी 20 में भारत का प्रदर्शन अच्छा ही रहा है | भारत ने टी 20 सीरीज में जिम्बाब्वे को तीन मैचों की टी 20 सीरीज में उसी के घर में 2-1 से हराया था | जबकि 2015 में 5 टी 20 मैचों में उसे सिर्फ 1 में जीत मिली | मैच जीत हार टाई बेनतीजा जीत का प्रतिशत 21 15 05 00 01 75%