स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवॉर्ड्स 2016: साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज़

साल 2016 में कई यादगार टेस्ट मैच खेले गया हैं, इसके अलावा इस साल कई रिकॉर्ड भी टूटे हैं। इस साल भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये साल खराब रहा है। वही अपनी ही धरती पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम से हार गये हैं। हमने अबतक आपको साल के बेहतरीन टेस्ट शीर्ष 5 बल्लेबाजों के बारे में बताया है। अब मौका है कि हम आपको इस साल के बेहतरीन टेस्ट गेंदबाजों के बारे में बताये। जिनके चयन के लिए हमने अपने एक्सपर्ट और फैंस की राय ली है। न्यूज़ीलैंड के नील वैगनर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क से जरा सा पीछे रहने की वजह से इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। जबकि कगिसो रबादा, रंगना हेराथ और आश्विन को भी इस लिस्ट में हमने जगह दी है। सर्वे के आखिरी परिणाम: भारत के आरआश्विन इन सभी में से सबसे ज्यादा 84 फीसदी वोट हासिल किये हैं। इसके अलावा उन्हें इस लिस्ट में छोटी का स्थान हासिल करने में एक्सपर्ट ने भी मदद की है। नील वैगनर ट्रेंट बौल्ट और टीम साउथी पूरे साल कीवी टीम के तेज गेंदबाज़ी के अगुहा रहे हैं। लेकिन वैगनर इस स्ला उनसे ज्यादा सफल रहे हैं। नील की उम्र अभी 26 साल है। ऐसे में वह कीवी क्रिकेट की सेवा लम्बे समय तक कर सकते हैं। साल 2016 में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। लेकिन इन सबमें वैगनर ने 9 मैच में 41 विकेट लिए हैं। उनका औसत 21 से ज्यादा और उनके नाम 3 बार 5 विकेट हैं।

Ad
मैच विकेट औसत पारी में बेस्ट मैच में बेस्ट
9 41 21.04 6/41 8/103
कगिसो रबाडा
Ad

पिछले एक दशक से दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन तेज गेंदबाज़ पेश किये हैं। जिसमें एलन डोनाल्ड से लेकर शान पोलक और डेल स्टेन जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ रहे हैं। जिसमें हाल ही में 21 वर्षीय युवा गेंदबाज़ कगिसो रबाडा शामिल हुए हैं। नवम्बर के आखिर में पिछले साल अपना डेब्यू करने वाले रबाडा हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से लगातार सुर्ख़ियों में रहे हैं। इस साल मात्र 8 मैचों में 42 विकेट लिए हैं। जहां उनका औसत 22 के करीब है। इसके अलावा रबादा ने 5 बार 5 विकेट लिए हैं। स्टेन और मोर्कल के बाद रबाडा दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट के लिए नई उम्मीद की किरण हैं।

मैच विकेट औसत पारी में बेस्ट मैच में बेस्ट
8 42 22.23 7-112 13-144
मिचेल स्टार्क
Ad

मौजूदा दौर के सबसे डरावने तेज गेंदबाजों में से एक मिचल स्टार्क ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार खेल दिखाया है। साल 2015 के वर्ल्डकप विजय में स्टार्क का प्रदर्शन खास था। जहां उनका औसत 10 के करीब था। इसके साथ ही उनका लम्बे प्रारूप में भी प्रदर्शन भी शानदार रहा है। इस साल उन्होंने 7 मैचों में 45 विकेट अपने नाम किये हैं। 3 बार 5 विकेट के साथ ही उनका औसत 21 से ज्यादा का रहा हैं। आश्विन के बाद फैंस ने उन्हें सबसे ज्यादा वोट दिया है।

मैच विकेट औसत पारी में बेस्ट मैच में बेस्ट
7 45 21.51 6-50 11-94
रंगना हेराथ
Ad

श्रीलंका के दिग्गज के स्पिन गेंदबाज़ रंगना हेराथ का प्रदर्शन उनकी बढ़ती उम्र के साथ और होता जा रहा है। साल 1999 में डेब्यू करने वाले हेराथ ने 13 साल के क्रिकेट करियर में 119 विकेट लिए थे। लेकिन बीते चार वर्ष में उन्होंने 232 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस साल उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की होम सीरिज में उन्होंने 8 मैचों में 54 विकेट लिए हैं। जहां उनका औसत 17 से ज्यादा का रहा है। इस लिस्ट शामिल होने के लिए उन्हें फैंस ने सिर्फ 3 फीसदी वोट दिया है। लेकिन एक्सपर्ट ने उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस लिस्ट में दूसरा स्थान दिया है।

मैच विकेट औसत पारी में बेस्ट मैच में बेस्ट
8 54 17.53 8-63 13-145
आर अश्विन
Ad

ऐसा लगता है कि आर अश्विन ने विकेट लेने को अपनी आदत बना लिया है। वह इस साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज़ ही नहीं है। बल्कि वह इस साल के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर भी हैं। वह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 25 से ज्यादा विकेट और 300 रन बनाने वाले 5वें क्रिकेट बन गये हैं। इस पूरे साल इस भारतीय स्पिन गेंदबाज़ ने 12 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 72 विकेट हैं। जहां उन्होंने 8 बार 5 विकेट और 24 के करीब से गेंदबाज़ी की है। इसके अलावा वह एक मात्र ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो 3 मैचों में 10-10 विकेट ले चुके हैं। साल 2016 उनके लिए यादगार साल साबित हुआ है। उन्हें इसका इनाम भी मिला है। आईसीसी ने उन्हें इस साल सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का ख़िताब भी दिया है।

मैच विकेट औसत पारी में बेस्ट मैच में बेस्ट
12 72 23.90 7-59 13-140
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications