ऐसा लगता है कि आर अश्विन ने विकेट लेने को अपनी आदत बना लिया है। वह इस साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज़ ही नहीं है। बल्कि वह इस साल के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर भी हैं। वह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 25 से ज्यादा विकेट और 300 रन बनाने वाले 5वें क्रिकेट बन गये हैं। इस पूरे साल इस भारतीय स्पिन गेंदबाज़ ने 12 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 72 विकेट हैं। जहां उन्होंने 8 बार 5 विकेट और 24 के करीब से गेंदबाज़ी की है। इसके अलावा वह एक मात्र ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो 3 मैचों में 10-10 विकेट ले चुके हैं। साल 2016 उनके लिए यादगार साल साबित हुआ है। उन्हें इसका इनाम भी मिला है। आईसीसी ने उन्हें इस साल सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का ख़िताब भी दिया है।
मैच | विकेट | औसत | पारी में बेस्ट | मैच में बेस्ट |
12 | 72 | 23.90 | 7-59 | 13-140 |
Edited by Staff Editor