स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवार्ड्स 2016: टेस्ट टीम ऑफ़ द इयर

इस साल की शुरुआत यूँ तो वनडे और टी-20 क्रिकेट से हुई थी, लेकिन इसके बावजूद इस साल कई यादगार टेस्ट मैच देखने को मिले। इस साल भारतीय टीम अजेय रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही दक्षिण अफ्रीका ने बुरी तरह हराया। इस साल डे-नाईट टेस्ट मैच की कई सीरिज भी देखने को मिली। जिसे देखने के लिए दर्शकों की संख्या में इजाफा भी हुआ है। अबतक हमने आपको इस साल के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बारे बताया है। ऐसे में हम आज आपको इस साल की बेहतरीन टेस्ट टीम के बारे में भी बता रहे हैं। जिसका चयन फैंस के वोट और हमारे एक्सपर्ट्स ने किया है। इस अवार्ड के लिए श्रीलंका, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को उनके प्रदर्शन के आधार पर हमने नॉमिनी बनाया था। सर्वे का आखिरी परिणाम: हालांकि इस सर्वे में भारतीय फैंस ने ज्यादा हिस्सा लिया है तो वोट भी भारतीय टीम को ज्यादा मिला है। इसके अलावा हमारे एक्सपर्ट्स की राय के हिसाब से भी भारतीय टीम इस साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम है। इंग्लैंड साल की इंग्लैंड ने बेहद सकारात्मक की थी, लेकिन पाकिस्तान के साथ हुई टेस्ट सीरिज में इंग्लैंड के प्रदर्शन में गिरावट आई। उसके बाद श्रीलंका को हराने के बाद अंग्रेज टीम ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम को अच्छी चुनौती दी। इंग्लैंड का प्रदर्शन एशियाई टीमों पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ खराब रहा। साल 2016 में इंग्लैंड ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 6 में जीत और 8 में हार मिली है। जो रूट ने इंग्लैंड की तरफ से 32 पारियों में 49 से ज्यादा के औसत से सबसे ज्यादा 1477 रन बनाये हैं। जबकि स्टुअर्ट ब्राड ने 25 पारियों में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 48 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान पाकिस्तान क्रिकेट टीम तमाम उतार-चढ़ाव के बाद इस साल इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नम्बर 1 रैंकिंग हासिल की थी, हालांकि ये कुछ ही समय के लिए था। उनकी जगह पर भारतीय टीम इस वक्त दुनिया नम्बर एक टेस्ट टीम है। साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग का बैन झेलने के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर ने शानदार प्रदर्शन अबतक किया है। इस साल पाकिस्तान ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 5 में जीत 6 में हार और दो मुकाबले ड्रा रहे हैं। हालांकि इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ पाक बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रही है। अजहर अली पाक के बेहतरीन बल्लेबाज़ रहे हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 52 से ज्यादा के औसत से 950 रन बनाये हैं। श्रीलंका श्रीलंका का प्रदर्शन इस साल की शुरूआत में अच्छा नहीं रहा था। जहां इग्लैंड ने 2-0 से उन्हें हराया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराकर श्रीलंकाई टीम ने खुद को साबित किया। उसके बाद ज़िम्बाब्वे को भी करारी शिकस्त दी। 8 टेस्ट मैच में श्रीलंका ने 5 में जीत, 2 में हार और एक मैच ड्रा खेला। कौशल सिल्वा ने इस साल 5 मैचों में 550 रन बनाये। जहां उनका औसत 61 से ज्यादा रहा है। वहीं दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने 8 मैचों में 54 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका भारत को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका दुनिया की दूसरी ऐसी टीम है, जिसने इस साल एक भी टेस्ट सीरिज नहीं गवांई है। इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ प्रोटेस टीम ने ड्रा खेला था। साथ ही दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने इस साल का अंत ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर किया। श्रीलंका की तरह ही इस साल प्रोटेस टीम ने 8 टेस्ट मैचों में से 4 में जीत, 2 में हार और दो ड्रा खेले हैं। हाशिम अमला ने इस साल 8 मैचों में 661 रन बनाये हैं। उनका औसत 50 से ज्यादा का रहा है। वहीं कगिसो रबादा ने 8 मैचों में 42 विकेट लिए हैं। भारत विराट कोहली की कप्तानी में इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने एक अलग ही अंदाज में क्रिकेट खेला है। टीम इंडिया इस साल एक भी मैच नहीं हारी है और वह रैंकिंग में नम्बर एक पर काबिज है। इंग्लैंड को चेन्नई में हराने के साथ ही टीम इंडिया ने अबतक 18 टेस्ट में लगातार जीत हासिल करने का का मुकाम हासिल कर लिया है। इस साल 12 मैचों में से भारतीय टीम ने 9 में जीत और 3 ड्रा खेला है। ड्रा टेस्ट में दो मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने खेले हैं। साथ ही कप्तान कोहली ने 18 पारियों में 1215 रन बनाये हैं। जहां उनका औसत 75 से ज्यादा का है। साथ ही आर आश्विन ने 23 पारियों में 72 विकेट लिए हैं।

App download animated image Get the free App now