स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवॉर्ड्स 2017: साल की टॉप 5 वनडे टीम

NZ

साल 2017 क्रिकेट की दुनिया में यादगार रहा, इस साल वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा क़ायम नहीं रह पाया, भले ही कंगारू टीम ने बीते साल की शुरुआत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 4-1 से वनडे सीरीज़ जीत कर की थी। श्रीलंकाई टीम के लिए भी पिछला साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा, इस टीम ने एक साल में 12 वनडे मैच हारे थे। बांग्लादेश ने एक कैलेंडर ईयर में सिर्फ़ 4 मैच जीते थे। यही वजह रही कि ये तीनों टीम साल के टॉप 5 वनडे टीम की लिस्ट में जगह बनाने से महरूम रही। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज़ का भी बुरा हाल रहा, बीते साल वो सिर्फ़ 3 वनडे मैच जीत पाई। इस वजह से हमारे लिए टॉप 5 टीम को खोजना ज़रा आसान हो गया। ये देखना दिलचस्प है कि किन 5 टीमों ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। आइये इन टीमों के बारे में जानते हैं।

#5 न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड का नाम उन 5 टीमों में शामिल है जिसने साल 2017 में कम से कम 10 वनडे मैच जीते हैं। हांलाकि कीवी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 के सेमीफ़ाइनल में क्वॉलीफ़ाई नहीं कर पाई थी क्योंकि बांग्लादेशी टीम ने न्यूज़ीलैंड का सफ़र रोक दिया था। इन सब के बावजूद कीवी टीम के जीत का प्रतिशत पिछले कैलेंडर ईयर में 5वां सबसे बेहतर रहा है, न्यूज़ीलैंड ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के मुक़ाबले दोगुने से भी ज़्यादा वनडे मैच जीते हैं। कीवी टीम ने बीते साल की शुरुआत कंगारुओं के ख़िलाफ़ 2 वनडे में मैच जीत कर की थी। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ कड़े मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड 5 मैचों की सीरीज़ 2-3 से हार गई थी। चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले कीवी टीम ने आयरलैंड और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे मैच जीता था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 में ब्लैककैप्स बिना किसी जीत के टूर्नामेंट के लीग मुक़ाबले से बाहर हो गई थी। बदकिस्मती से इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका एक मैच रद्द हो गया था और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद न्यूज़ीलैंड टीम भारत के दौरे पर आई थी, वनडे सीरीज़ का पहला मैच भी में जीत दर्ज की थी। हांलाकि विराट कोहली की टीम ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए न्यूज़ीलैंड को सीरीज़ में मात दे दी थी। 2017 के आख़िर में कीवी टीम ने कैरिबियाई टीम का वनडे सीरीज़ में पूर्ण सफ़ाया कर दिया था। न्यूज़ीलैंड ने बीते साल की शुरुआत और अंत दोनों ही जीत से की थी। अपने इसी प्रदर्शन की बदौलत ये टीम टॉप 5 में जगह बना पाई। NZ_STATS

#4 दक्षिण अफ़्रीका

SA

साल 2017 में सिर्फ़ 2 ही टीम ऐसी थीं जिन्होंने साउथ अफ़्रीका ज़्यादा वनडे मैच जीता था। साउथ अफ़्रीका ने पूरे साल अच्छा प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वो साल के आख़िर में आईसीसी वनडे रैंकिन में टॉप टीम बन गई। प्रोटियाज़ टीम के लिए बीते साल की शुरुआत एबी डीविलियर्स की कप्तानी से हुई थी, और साल के अंत में फ़ैफ़ डू प्लेसी इस टीम कप्तान थे। कप्तान के तौर पर डू प्लेसी का जलवा बरक़रार है, उनकी कप्तानी में प्रोटियाज़ टीम ने बांग्लादेश का पूर्ण सफ़ाया कर दिया और साल का बेहतर अंत किया। बीते साल की पहली सीरीज़ में फ़ैफ डू प्लेसी ने शानदार खेल दिखाते हुए श्रीलंकाई टीम के ख़िलाफ़ 185 रन की पारी खेली, जो उनके करियर का सबसे बड़ा वनडे स्कोर था। हांलाकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। सबसे पहले पाकिस्तान और भारत से उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद इंग्लैंड से मिली हार की वजह से प्रोटियाज़ टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हांलाकि जब भी 2 देशों की वनडे सीरीज़ हुई साउथ अफ़्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा। पिछले साल खेले गए 19 मैच में साउथ अफ़्रीका ने 13 मैचों में जीत हासिल की और वो जीत की संख्या के आधार पर तीसरी सबसे बेहतर टीम साबित हुई। SA_STATS

#3 भारत

INDIA

टीम इंडिया के लिए साल 2017 की शुरुआत एक झटके के साथ शुरू हुई थी, जब महेंद्र सिंह धोनी ने सीमित ओवर के खेल में अपनी कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था। लेकिन साल का अंत काफ़ी सुखद रहा जब टीम इंडिया 2017 साल में सबसे ज़्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम बनी। विराट कोहली टीम के फ़ुल टाइम कप्तान रहे। जब कोहली को शादी के लिए छुट्टी दी गई तब रोहित शर्मा ने कप्तानी की। दोनों कप्तानों ने मिलकर टीम इंडिया को साल 2017 में 21 वनडे मैचों में जीत दिलाई। ये एक साल में वनडे मैच जीतने के मामले में तीसरा सबसे बढ़ियां प्रदर्शन है। बीते साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2-1 से सीरीज़ जीती थी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारत सबसे पसंदीदा टीम थी, इस टीम ने फ़ाइनल का भी सफ़र तय किया, लेकिन पाकिस्तान से वो हार गई। इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसे मशहूर टीम के ख़िलाफ़ सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया। अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी को दरकिनार कर दें तो टीम इंडिया को किसी भी दो देशों की सीरीज़ में हार का सामना नहीं करना पड़ा। IND_STATS

#2 इंग्लैंड

ENG

हांलाकि इंग्लैंड के लिए साल 2017 की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि उसे भारत के ख़िलाफ़ 1-2 से वनडे सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन साल के अंत में उनकी जीत का प्रतिशत सबसे अच्छा था। बीते साल इंग्लिश टीम को सिर्फ़ 4 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। भले ही इंग्लैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन आज के दौर में वो सबसे बेहतर टीम है। भारत से सीरीज़ हारने के बाद इंग्लैंड ने लगातार 8 मैचों में जीत दर्ज की थी। इस दौरान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड का पूर्ण सफ़ाया कर दिया था। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी इस टीम ने सीरीज़ जीती थी। बीते साल के आख़िरी वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 4 मैचों में जीत दर्ज की थी, सीरीज़ का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। साल 2017 में इंग्लैंड ने 20 वनडे मैच खेले जिसमें 15 मैचों में उन्हें जीत मिली। ENG_STATS

#1 पाकिस्तान

PAK

हांलाकि अगर जीत के प्रतिशत के हिसाब से बात की जाए तो पाकिस्तान चौथे नंबर पर आएगी, लेकिन साल 2017 में इस टीम ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर अपनी बादशाहत क़ायम की थी। यही वजह है कि हमने इस टीम को टॉप में जगह दी है। इस ट्रॉफ़ी जीतने के बाद विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान का ओहदा और ऊंचा हो गया। बीते साल पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 4-1 से बुरी तरह मात दी थी। इस बुरे प्रदर्शन के बाद पूरे साल पाकिस्तान ने सिर्फ़ 3 और मैच में हार का स्वाद चखा। साल के आख़िर में पाक टीम ने वनडे सीरीज़ में श्रीलंका का 5-0 से पूर्ण सफ़ाया कर दिया। अज़हर अली के कप्तानी से विदा होने के बाद अंडर-19 के चैंपियन कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने ज़िम्मेदारी संभलते हुए अपनी टीम को नई ऊंचाई दी है। पाकिस्तान के लिए ख़ुशी की बात ये रही कि उसने अपने पुराने प्रतिद्वंदी भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में हराया था। PAK_STATS लेखक- श्री हरि अनुवादक – शारिक़ुल होदा