#4 दक्षिण अफ़्रीका
साल 2017 में सिर्फ़ 2 ही टीम ऐसी थीं जिन्होंने साउथ अफ़्रीका ज़्यादा वनडे मैच जीता था। साउथ अफ़्रीका ने पूरे साल अच्छा प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वो साल के आख़िर में आईसीसी वनडे रैंकिन में टॉप टीम बन गई। प्रोटियाज़ टीम के लिए बीते साल की शुरुआत एबी डीविलियर्स की कप्तानी से हुई थी, और साल के अंत में फ़ैफ़ डू प्लेसी इस टीम कप्तान थे। कप्तान के तौर पर डू प्लेसी का जलवा बरक़रार है, उनकी कप्तानी में प्रोटियाज़ टीम ने बांग्लादेश का पूर्ण सफ़ाया कर दिया और साल का बेहतर अंत किया। बीते साल की पहली सीरीज़ में फ़ैफ डू प्लेसी ने शानदार खेल दिखाते हुए श्रीलंकाई टीम के ख़िलाफ़ 185 रन की पारी खेली, जो उनके करियर का सबसे बड़ा वनडे स्कोर था। हांलाकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। सबसे पहले पाकिस्तान और भारत से उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद इंग्लैंड से मिली हार की वजह से प्रोटियाज़ टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हांलाकि जब भी 2 देशों की वनडे सीरीज़ हुई साउथ अफ़्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा। पिछले साल खेले गए 19 मैच में साउथ अफ़्रीका ने 13 मैचों में जीत हासिल की और वो जीत की संख्या के आधार पर तीसरी सबसे बेहतर टीम साबित हुई।