#1 पाकिस्तान

हांलाकि अगर जीत के प्रतिशत के हिसाब से बात की जाए तो पाकिस्तान चौथे नंबर पर आएगी, लेकिन साल 2017 में इस टीम ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर अपनी बादशाहत क़ायम की थी। यही वजह है कि हमने इस टीम को टॉप में जगह दी है। इस ट्रॉफ़ी जीतने के बाद विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान का ओहदा और ऊंचा हो गया।
बीते साल पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 4-1 से बुरी तरह मात दी थी। इस बुरे प्रदर्शन के बाद पूरे साल पाकिस्तान ने सिर्फ़ 3 और मैच में हार का स्वाद चखा। साल के आख़िर में पाक टीम ने वनडे सीरीज़ में श्रीलंका का 5-0 से पूर्ण सफ़ाया कर दिया। अज़हर अली के कप्तानी से विदा होने के बाद अंडर-19 के चैंपियन कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने ज़िम्मेदारी संभलते हुए अपनी टीम को नई ऊंचाई दी है। पाकिस्तान के लिए ख़ुशी की बात ये रही कि उसने अपने पुराने प्रतिद्वंदी भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में हराया था।
लेखक- श्री हरि
अनुवादक – शारिक़ुल होदा