# 4 विराट कोहली, भारत
इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय टीम 2017 में सभी तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ थी और उनके कप्तान विराट कोहली सभी योजनाओं को बनाने में महत्वपूर्ण हिस्सा थे। खुद के रन बनाने से लेकर अपनी टीम के सदस्यों उनका सर्वश्रेष्ठ देने के लिये प्रेरित करने के साथ ही कोहली ने भारतीय टीम में विश्वास लाया वह कभी भी कामयाबी हासिल कर सकते है, जो कि आने वाले लंबे समय के विदेशी दौरों के शुरू होने पर टीम को अच्छी स्थिति में रखेगी। श्रीलंका की टी -20 श्रृंखला से पहले जब कप्तान को विश्राम दिया गया था, तब तक कोहली ने 10 मैचों में भारत का नेतृत्व किया था, जिसमें से उन्होंने 6 में जीत दर्ज की। उनका जीत/ हार अनुपात 1.666 का रहा जो कि क्रिकेट के छोटे प्रारूप में भारत के बढ़ते दबदबे को दिखाता है।
Edited by Staff Editor