# 3 कार्लोस ब्रैथवेट, वेस्टइंडीज़
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में मौजूदा विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के पास शक्तिशाली स्ट्रोकमेकर और ऐसे टी -20 गेंदबाजों का एक समूह है जिनके कारण टीम टी -20 में अपना दबदबा बनाये रखना जारी रखा। नए कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने अपने मौजूद संसाधनों के बेहतर प्रबंधन का एक अच्छा काम किया और अपने दल को जीत दिलाने के लिये उन्होंने खेल पर ध्यान केंद्रित रखते हुए खिलाड़ियों को खेल से ध्यान हटाने की इजाजत नहीं दी। बारबाडोस के जन्में इस खिलाड़ी को भूमिका आश्चर्यजनक रूप से प्रदान की गयी थी, मगर अपने संसाधनों के प्रबंधन में से मैच में टीम को जीत दिलाने का उनका जज्बा वेस्टइंडीज के प्रदर्शन में नज़र आया और उन्होंने खुद को साबित भी किया। वे 9 मैच में से 6 जीतने में सफल रहे हैं और उनका जीत/ हार का अनुपात 2.33 है।
Edited by Staff Editor