# 2 असग़र स्टेनिकज़ाई, अफ़ग़ानिस्तान
एक सामान्य क्रिकेट टीम से एक टेस्ट राष्ट्र बनने तक कि अफगानिस्तान क्रिकेट के उदय की कहानी, हाल के सालों में क्रिकेट और खेल की दुनिया की सबसे आकर्षक और लुभावनी कहानियों में से एक रही है। क्रिकेट की दुनिया उनका ऐसा प्रभुत्व रहा है कि अपने देश में बुनियादी ढांचे की कमी के बावजूद उनके खिलाड़ी विश्व भर की टी-20 लीग में अपने प्रदर्शन से अब मांग में रहते हैं। इस साल उनके प्रदर्शन में निरंतरता आयी और उनका रिकॉर्ड भी बेहतर रहा, और इसका श्रेय उनके कप्तान असगर स्टेनिकज़ाई को भी मिलता है, जिन्होंने टीम का नेतृत्व किया है और टीम के अन्य खिलाड़ियों के लिये प्रेरणा के स्त्रोत बन एक मजबूत टीम बनायी है। अफगानिस्तान ने 2017 में 10 टी 20 मैच खेले और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की हार को छोड़ अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। उनकी जीत/ हार का अनुपात 2.333 का रहा जो काफी प्रभावशाली है।