# 1 सरफराज़ अहमद, पाकिस्तान
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान सबसे अच्छी और खतरनाक टीम बन उभरने का दम रखती है मगर यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैदान पर उस दिन टीम किस सोच के साथ उतरी है। हालांकि, साल 2017 उनके लिए एक अपेक्षाकृत बेहतर वर्ष रहा है और सरफराज अहमद के रूप में उनके पास एक कप्तान है जो बाकी सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सरफराज ने अपने चारों ओर एक मजबूत दल बनाने में कामयाबी हासिल की है और परिणाम भी सामान्यतः सकारात्मक रहे हैं। उन्होंने इस साल 10 में से 8 मैच जीते और उनका 2.25 का जीत/ हार का अनुपात रहा, पाकिस्तान इस प्रारूप में साल 2017 की सर्वश्रेष्ठ टीम रही है। लेखक: मनीष पाठक अनुवादक: राहुल पाण्डे
Edited by Staff Editor