स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवार्ड्स 2017: टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

coverpic

2017 ऐसा साल था जिसमें टी-20 में कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। क्रिकेट के बहुत सारे मैच खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खेले गये और कुछ सितारों ने पूरे साल के दौरान अपनी उत्कृष्टता जारी रखी। हालांकि साल के बेहतरीन टी-20 क्रिकेटर की सूची में कोई भी भारतीय, मैचों की कमी के चलते इस सूची में जगह बनाने में नाकाम रहा। टी-20 मैच में प्रदर्शन और विश्व भर में विभिन्न टी-20 प्रतियोगिताओं के मद्देनजर 2017 के शीर्ष 10 टी-20 क्रिकेटरों को चुना जाता है। तो आईये देखते हैं किस खिलाड़ी ने किया शीर्ष स्थान पर कब्जा? पूरी सूची इस प्रकार है:

#10 शादाब ख़ान

(ब्रिस्बेन हीट, इस्लामाबाद यूनाइटेड, पाकिस्तान, रावलपिंडी, त्रिनबागो नाइटराइडर्स)

पाकिस्तान के लेग स्पिनर शदाब खान 2017 में टीम के लिए सनसनीखेज रहे हैं। केवल तीन गेंदबाज इस कैलेंडर वर्ष में शादाब से अधिक टी-20 विकेट लेने में कामयाब रहे थे, शादाब ने 35 मैचों में 46 विकेट लिए थे। उनके बारे में सबसे प्रभावशाली बात यह रही था कि वह सिर्फ विकेट लेने में ही कामयाब नहीं रहे थे बल्कि उनकी इकॉनमी रेट भी 6.5 से नीचे की थी। उन्होंने पीएसएल में प्रभावित किया और सीपीएल में अपने टीम की जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बीबीएल में ब्रिस्बेन हीट के लिए अपनी शुरुआत करते हुए वर्ष समाप्त किया। 35 मैच | 46 विकेट @ 17 | इकॉनमी रेट पर ओवर 6.3 | बेस्ट बॉलिंग : 4-14

#9 एंड्रयू टाई

Andrew Tye

अधिकांश गेंदबाज खुश होते हैं यदि वे अपने करियर में हैट-ट्रिक ले लेते हैं। लेकिन 2017 में एंड्रयू के नाम एक नहीं बल्कि तीन हैट्रिक रहीं। एंड्रयू टाई इस सूची में वहाब रियाज, ड्वेन ब्रावो और हसन अली की जगह नंबर 9 पर स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि वह पर्थ स्कॉचर्स, गुजरात लायंस और ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वर्ष में सिर्फ 20 मैच खेले लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपना तत्काल प्रभाव डाला और अपनी विशाल विविधता वाली गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाजों को झुकने पर मजबूर किया। 20 मैच | 34 विकेट @ 15 | इकॉनमी रेट पर ओवर 7.5 | बेस्ट बॉलिंग: 5-17

#8 हाशिम अमला

amla

रूढ़ीवादिता को तोड़ना हाशिम अमला के करियर की एक विशेषता रही है और 2017 में वह यही काम कर रहे थे। यह एक साल था जब उन्होंने केवल 26 मैचों में करीब 50 की औसत से 2 शतकों के साथ 1000 रन बनाये थे। वह केवल उन 8 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 2017 में 1,000 से अधिक टी-20 रन बनाए हैं और फिर भी इन नंबरों के बावजूद, उनकी दुनिया भर के टी-20 प्रतियोगिताओं के लिए अनदेखी की जाती है। 26 मैच | 1021 रन @ 48 | स्ट्राइक रेट 143 | उच्चतम स्कोर: 104*

#7 मोहम्मद नबी

nabi

(अफ़ग़ानिस्तान, कॉमिला विक्टोरियन, मेलबर्न रेनेगेड्स, मिस ऐनाक नाइट्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स, सनराइज़र्स हैदराबाद)

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने लगातार यह दिखाया कि आखिर टी-20 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में क्यों जाना जाता है। पारी खत्म करने की उनकी क्षमता के साथ उनके अविश्वसनीय रूप से प्रभावी ऑफ स्पिन उन्हें एक अमूल्य संपत्ति बनाती है। 2017 में उन्होंने 7 की इकॉनमी रेट के साथ 43 विकेट लिए थे। उन्होंने बल्ले से 20 से अधिक की औसत के साथ 400 से अधिक रन बनाए और मध्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से प्रभावित किया और अगर वह आईपीएल 2018 में एक बार फिर से करार कर लें तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। 41 मैच | 43 विकेट @ 20 | इकॉनमी रेट पर ओवर 6.6 | 433 रन @ 20 | बेस्ट बॉलिंग: 4-10

#6 ब्रेंडन मैकुलम

maccullum

( ब्रिस्बेन हीट, गुजरात लायंस, लाहौर कलैंडर, मिडलेक्स, रंगपुर राइडर्स, त्रिनबागो नाइटराइडर्स)

2017 में कोई भी खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम की तुलना में टी-20 में रन बनाने में सफल नहीं रहा। सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के बावजूद वह केवल छठे स्थान पर रह सके क्योंकि उनके रन अधिक मात्रा में मैच होने के कारण आये थे। 2017 में 1300 से अधिक टी-20 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज होने के बावजूद मैकुलम एक भी शतक लगा नहीं पाये और 30 के औसत के साथ साल समाप्त किया। फिर भी कोई भी बल्लेबाज एक कैलेंडर वर्ष में मैकुलम के 11 अर्धशतकों की बराबरी नहीं कर पाया है। 59 मैच | 1518 रन @ 29 | स्ट्राइक रेट 142 | उच्चतम स्कोर: 91

#5 क्रिस गेल

gayle

( कराची किंग्स, रंगपुर राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सेंट किट्स एंड नेविस देशभक्त, वेस्टइंडीज़)

यदि किसी को टी-20 में क्रिस गेल की क्षमता पर कोई संदेह है तो उन्हें क्रिस गेल ने जवाब दिया किबांग्लादेश प्रीमियर लीग में, जहां वह शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी के रुप में टूर्नामेंट समाप्त किया और टूर्नामेंट फाइनल में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। केवल ब्रेंडन मैकुलम ने 2017 में उनसे अधिक टी-20 रन बनाए हैं लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने गेल के 2 शतकों से अधिक शतक नहीं जमाए। इस उम्र में वेस्टइंडीज़ के इस सलामी बल्लेबाज की छक्के लगाने की क्षमता को कम नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने 2017 में सबसे अधिक छक्के (101) वाले बल्लेबाज के रूप में साल पूरा किया। वास्तव में वह एक कैलेंडर वर्ष में 100 छक्के लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे, उन्होंने सिर्फ 44 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। 44 मैच | 1291 रन @ 35 | स्ट्राइक रेट 140 | उच्चतम स्कोर: 146*

#4 ल्यूक रोंची

ronchi

(चटगांव वाइकिंग्स, गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स, लीसेस्टरशायर, न्यूज़ीलैंड, वेलिंगटन)

ट्वेंटी-20 और दुनिया भर के विभिन्न लीगों की शुरुआत ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटरों को भी क्रिकेट खेलना जारी रखने का अवसर प्रदान किया है। और ल्यूक रोंची की सनसनीखेज फॉर्म 2017 में टी-20 लीग की विभिन्न लीग में देखने को मिली थी। पारी के शीर्ष में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी टीम के लिए एकदम सही प्लेटफार्म दिया, जिसमें करीब 180 का स्ट्राइक रेट रहा। उन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में खेले 35 मैचों में लगभग 1,100 रन बनाए और टी-20 में सातवें शीर्ष रन स्कोकर के रूप में साल को समाप्त किया। 36 मैचों | 1098 रन @ 34 | स्ट्राइक रेट 177 | उच्चतम स्कोर: 102

#3 एविन लुईस

evin

( ढाका डायनामाइट्स , सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिऑट्स, वेस्टइंडीज़)

केवल दो घरेलू टी -20 प्रतियोगिताओं में खेलने के बावजूद एविन लुईस के लिए 2017 का एक शानदार वर्ष था, जो भारत के खिलाफ अविश्वसनीय 62 गेंद में 125 रन से शुरू हुआ, जिसमें 12 छक्के शामिल थे। वह कैरेबियाई प्रीमीयर लीग और बांग्लादेश प्रीमीयर लीग में अद्भुत रहे थे और उन्होंने 2017 में टी-20 में छठे सबसे ज्यादा रन-स्कोरर के रूप में पूरा किया। इस कैरेबियाई खिलाडी ने सीपीएल में चौथे सबसे ज्यादा रन-स्कोरर के रूप में टूर्नामेंट को समाप्त किया जहां उन्होंने 184.57 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। बीपीएल में उन्होंने लगभग 160 रन की स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाये व क्रिस गेल के बाद टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वह कैलेंडर वर्ष में ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अग्रणी रन हासिल करने वाले खिलाड़ी में भी थे। 32 मैच | 1124 रन @ 40 | स्ट्राइक रेट 165 | उच्चतम स्कोर: 125*

#2 सुनील नारेन

sunil

( ढाका डायनामाइट्स , कोलकाता नाइट राइडर्स, लाहौर कैलेंडर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, त्रिनबागो नाइटराइडर्स, वेस्टइंडीज़)

सुनील नारेन के लिए साल 2017 हैरान करने वाला था, वह ना केवल विकेट लेने में अग्रसर रहे बल्कि उन्होंने बल्ले से भी सनसनीखेज प्रदर्शन किया है, जब से उन्होंने 2017 की शुरुआत में मेलबर्न रेनेगेड्स द्वारा सलामी बल्लेबाज़ कै तोर पर खेला। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वह दूसरे खिलाड़ी रहे और उन्होंने 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 700 से अधिक रन बनाये। आईपीएल में उन्हें 16 मैचों में सिर्फ 10 विकेट मिले लेकिन उनकी इकॉनमी दर 7 से कम की थी। सीपीएल में उन्होंने 5.5 की इकॉमनी से 12 विकेट लिए थे जबकि बीबीएल में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 4.95 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट लिए थे। 64 मैच | 62 विकेट @ 24 | रन पर ओवर 6.2 | 760 रन @ 15 | स्ट्राइक रेट 151 | बेस्ट बॉलिंग: 3-10

#1 राशिद ख़ान

rashid (एडिलेड स्ट्राइकर, अफ़ग़ानिस्तान, बैंड-ए-अमीर ड्रैगन, कॉमिला विक्टोरियन, गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद)

अफगानिस्तान का यह 19 वर्षीय लेग स्पिनर निस्संदेह 2017 का सबसे अच्छा टी-20 क्रिकेटर रहा है। वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उनके 80 विकेट दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की तुलना में 18 अधिक हैं, जिन्होंने इस लेग स्पिनर की तुलना में 8 और मैच और अधिक खेले हैं। लेग स्पिनर ने तब इतिहास रच दिया जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद में आईपीएल में हिस्सा लिया और वह जहां भी खेले हैं, उन्हें खेलना बेहद मुश्किल रहा। अफगानिस्तान से वेस्टइंडीज और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में भी राशिद खान 2017 में अभूतपूर्व थे। राशिद के बारे में सबसे प्रभावशाली बात यह थी कि वह सिर्फ विकेट लेने में ही आगे नहीं रहते थे बल्कि तथ्य यह है कि उन्होंने सिर्फ 5.5 की इकॉनमी रेट के साथ उन विकेटों को हासिल किया। इतनी छोटी उम्र में यह संख्या अविश्वसनीय है, जो उम्र के साथ और भी बेहतर होगी। 56 मैच | 80 विकेट @ 14 | रन पर ओवर 5.5 | बेस्ट बॉलिंग: 5-3 लेखक- श्री हरि अनुवादक- सौम्या तिवारी

Edited by Staff Editor