#9 एंड्रयू टाई
अधिकांश गेंदबाज खुश होते हैं यदि वे अपने करियर में हैट-ट्रिक ले लेते हैं। लेकिन 2017 में एंड्रयू के नाम एक नहीं बल्कि तीन हैट्रिक रहीं। एंड्रयू टाई इस सूची में वहाब रियाज, ड्वेन ब्रावो और हसन अली की जगह नंबर 9 पर स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि वह पर्थ स्कॉचर्स, गुजरात लायंस और ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वर्ष में सिर्फ 20 मैच खेले लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपना तत्काल प्रभाव डाला और अपनी विशाल विविधता वाली गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाजों को झुकने पर मजबूर किया। 20 मैच | 34 विकेट @ 15 | इकॉनमी रेट पर ओवर 7.5 | बेस्ट बॉलिंग: 5-17
Edited by Staff Editor