#6 ब्रेंडन मैकुलम
2017 में कोई भी खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम की तुलना में टी-20 में रन बनाने में सफल नहीं रहा। सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के बावजूद वह केवल छठे स्थान पर रह सके क्योंकि उनके रन अधिक मात्रा में मैच होने के कारण आये थे। 2017 में 1300 से अधिक टी-20 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज होने के बावजूद मैकुलम एक भी शतक लगा नहीं पाये और 30 के औसत के साथ साल समाप्त किया। फिर भी कोई भी बल्लेबाज एक कैलेंडर वर्ष में मैकुलम के 11 अर्धशतकों की बराबरी नहीं कर पाया है। 59 मैच | 1518 रन @ 29 | स्ट्राइक रेट 142 | उच्चतम स्कोर: 91
Edited by Staff Editor