#4 ल्यूक रोंची
ट्वेंटी-20 और दुनिया भर के विभिन्न लीगों की शुरुआत ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटरों को भी क्रिकेट खेलना जारी रखने का अवसर प्रदान किया है। और ल्यूक रोंची की सनसनीखेज फॉर्म 2017 में टी-20 लीग की विभिन्न लीग में देखने को मिली थी। पारी के शीर्ष में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी टीम के लिए एकदम सही प्लेटफार्म दिया, जिसमें करीब 180 का स्ट्राइक रेट रहा। उन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में खेले 35 मैचों में लगभग 1,100 रन बनाए और टी-20 में सातवें शीर्ष रन स्कोकर के रूप में साल को समाप्त किया। 36 मैचों | 1098 रन @ 34 | स्ट्राइक रेट 177 | उच्चतम स्कोर: 102
Edited by Staff Editor