#2 सुनील नारेन
सुनील नारेन के लिए साल 2017 हैरान करने वाला था, वह ना केवल विकेट लेने में अग्रसर रहे बल्कि उन्होंने बल्ले से भी सनसनीखेज प्रदर्शन किया है, जब से उन्होंने 2017 की शुरुआत में मेलबर्न रेनेगेड्स द्वारा सलामी बल्लेबाज़ कै तोर पर खेला। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वह दूसरे खिलाड़ी रहे और उन्होंने 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 700 से अधिक रन बनाये। आईपीएल में उन्हें 16 मैचों में सिर्फ 10 विकेट मिले लेकिन उनकी इकॉनमी दर 7 से कम की थी। सीपीएल में उन्होंने 5.5 की इकॉमनी से 12 विकेट लिए थे जबकि बीबीएल में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 4.95 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट लिए थे। 64 मैच | 62 विकेट @ 24 | रन पर ओवर 6.2 | 760 रन @ 15 | स्ट्राइक रेट 151 | बेस्ट बॉलिंग: 3-10