जब टी-20 गेम का जादू सिर चढ़ कर बोलने लगा तो क्रिकेट के गलियारों में ये आवाज़ उठने लगी कि टेस्ट क्रिकेट की सेहत का अब क्या होगा। लेकिन साल 2017 में ऐसा लगा कि टेस्ट क्रिकेट का दौर फिर से वापस आ गया। ये पूरी तरह साबित हो गया कि टेस्ट ही है असली क्रिकेट। टेस्ट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का रोमांच देखने लायक था। बीते साल जिस तरह की पिच पर टेस्ट खेला गया वो क्रिकेट के सबसे सबसे लंबे फ़ॉर्मेट के लिए बेस्ट था। यही वजह रही कि साल 2017 में ज़्यादातर टेस्ट मैच का नतीजा निकला। बीते साल ने ये उम्मीद जगा दी कि टेस्ट का दौर कभी भी ख़त्म नहीं होगा। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट कुछ ऐसे खिलाड़ियों का जलवा रहा जिन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट मैच को दिलचस्प बना दिया। यहां हम उन टॉप 5 क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने साल 2017 में सफ़ेद जर्सी पहन कर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है।
#5 शाकिब-अल-हसन
बांग्लादेशी टीम के लिए साल 2017 की शुरुआत बेहद ख़राब रही। जब ये टीम न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई थी तब कीवी टीम ने बांग्लादेश को वनडे और टी-20 दोनों सीरीज़ में मात दी थी। ऐसा लगने लगा था कि मेहमान बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज़ में भी बुरी तरह हार होगी। तब शाकिब-अल-हसन ने ज़िम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए शानदार 2017 रन बनाए और मायूस बांग्लादेशी टीम के दिलों में थोड़ी उम्मीद जगा दी। हांलाकि मेहमान टीम भी कहां हार मानने वाली थी। टेस्ट मैच के आख़िरी दिन कीवी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद शाकिब के खेल में कोई कमी नहीं आई, वो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखा रहे थे। उनके शानदार खेल की बदौलत बांग्लादेशी टीम ने श्रीलंका को उनके ही घर में 4 विकेट से टेस्ट मैच में हराया था। इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर में हुए टेस्ट में 20 रन से मात दी थी। इस मैच में शाकिब अल हसन को उनके हरफ़नमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। साल 2017 में शाकिब-अल-हसन ने टेस्ट मैच की 14 पारियों में 47.50 की औसत से 665 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो वो और भी करिश्माई साबित हुए हैं। उन्होंने 7 टेस्ट मैच में 29 विकेट हासिल किए हैं और कई मौक़ों पर अपनी टीम को जीत दिलाई है।
#4 चेतेश्वर पुजारा
राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया का नया दीवार कहा जाने लगा है। वो टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आते हैं और भारत के लिए ढाल की तरह खड़े हो जाते हैं। साल 2017 में वो जब भी बैटिंग करने पिच पर आए, अपनी टीम के लिए रन बनाकर मज़बूती प्रदान करते गए। वो मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए ज़रूरी रन बनाते गए और टीम के बाक़ी बल्लेबाज़ों का काम आसान करते गए। पिछले साल पुजारा ने 11 टेस्ट मैच की 18 पारियों में 67.05 की औसत से 1140 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं और लगातार बेहतर प्रदर्शन से ख़ुद को साबित किया है। चूंकि नए साल में भारत एक के बाद एक विदेशी दौरे पर जाएगी तो ऐसे में पुजारा का बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद ज़रूरी है। उम्मीद है कि वो हर मौक़े पर टीम इंडिया का साथ देंगे।
#3 विराट कोहली
ये बात बताने की ज़रूरत नहीं कि टीम इंडिया के कप्तान ने इस फ़ेहरीस्त में अपनी जगह कैसे बनाई है। 2017 में वो पूरे साल धमाकेदार तरीके से क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट में रन बनाते रहे। टेस्ट में भी उनका जादू सर चढ़ कर बोल रहा था। उन्होंने पिछले साल 10 मैच की 16 पारियों में 75.64 की औसत से शानदार 1059 रन बनाए थे। इसमें उनके नाम 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। बीते साल विराट कोहली ने 3 दोहरा शतक भी लगाया था। हमने विराट को तीसरे नंबर पर इसलिए रखा है क्योंकि उनके ज़्यादातर रन श्रीलंका के कमज़ोर गेंदबाज़ी के दौरान बने हैं। हांलाकि कोहली में रन बनाने की भूख कभी ख़त्म नहीं होती है। साल 2018 में विदेशी दौरे पर विराट कोहली का असली इम्तेहान होने वाला है। ये अग्नि परीक्षा न सिर्फ़ उनकी बल्लेबाज़ी की होगी, बल्कि उनकी कप्तानी का असली टेस्ट होने वाला है।
#2 नैथन लॉयन
अगर नैथन लॉयन को साल 2017 का सबसे बेहतरीन टेस्ट गेंदबाज़ कहा जाए तो कुछ ग़लत नहीं होगा। उन्होंने पिछले साल ख़ुद के लिए और अपनी कंगारू टीम के लिए नई ऊंचाइयां दी हैं। इस ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ ने साबित किया है कि वो कई मौक़ों पर ऑस्ट्रलियाई टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं, ख़ासकर घरेलू हालात में। चूंकि अभी एशेज़ टेस्ट सीरीज़ जारी है तो ऐसे में लॉयन से काफ़ी उम्मीदें हैं। साल 2017 में उन्होंने 11 मैच की 20 पारियों में 63 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने एक पारी में पांच बार 5 विकेट लिए हैं। यही ख़ासियत उन्हें विश्व का सबसे बेहतरीन स्पिनर बनाती है।
#1 स्टीवन स्मिथ
स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट का बादशाह भी कहा जाने लगा है। जब वो टेस्ट मैच खेलने पिच पर आते हैं तो उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज़ के लिए आसान नहीं होता है। उन्हें रन बनाने से रोक पाना तो बेहद नामुमकिन सा है। साल 2017 में स्मिथ का दबदबा पूरे टेस्ट क्रिकेट पर क़ायम रहा। उन्होंने कई बार अकेले अपने दम पर कंगारू टीम को जीत दिलाई है। बीते साल उन्होंने 3 शतक टीम इंडिया के ख़िलाफ़ बनाए हैं वो भी ऐसी पिच पर जो स्पिन गेंदबाज़ों के लिए मुफ़ीद थी। पिछले साल उन्होनें 11 टेस्ट मैच की 20 पारियों में 76.76 की औसत से शानदार 1305 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वो साल 2017 के कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने ये साबित किया है कि फ़िलहाल उनसे बेहतर टेस्ट बल्लेबाज़ और कोई नहीं है। लेखक- मनीष पाठक अनुवादक – शारिक़ुल होदा