स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवॉर्ड्स 2017: टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर

SHAKIB

#4 चेतेश्वर पुजारा

PUJARA

राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया का नया दीवार कहा जाने लगा है। वो टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आते हैं और भारत के लिए ढाल की तरह खड़े हो जाते हैं। साल 2017 में वो जब भी बैटिंग करने पिच पर आए, अपनी टीम के लिए रन बनाकर मज़बूती प्रदान करते गए। वो मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए ज़रूरी रन बनाते गए और टीम के बाक़ी बल्लेबाज़ों का काम आसान करते गए। पिछले साल पुजारा ने 11 टेस्ट मैच की 18 पारियों में 67.05 की औसत से 1140 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं और लगातार बेहतर प्रदर्शन से ख़ुद को साबित किया है। चूंकि नए साल में भारत एक के बाद एक विदेशी दौरे पर जाएगी तो ऐसे में पुजारा का बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद ज़रूरी है। उम्मीद है कि वो हर मौक़े पर टीम इंडिया का साथ देंगे।