#1 स्टीवन स्मिथ

स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट का बादशाह भी कहा जाने लगा है। जब वो टेस्ट मैच खेलने पिच पर आते हैं तो उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज़ के लिए आसान नहीं होता है। उन्हें रन बनाने से रोक पाना तो बेहद नामुमकिन सा है। साल 2017 में स्मिथ का दबदबा पूरे टेस्ट क्रिकेट पर क़ायम रहा। उन्होंने कई बार अकेले अपने दम पर कंगारू टीम को जीत दिलाई है। बीते साल उन्होंने 3 शतक टीम इंडिया के ख़िलाफ़ बनाए हैं वो भी ऐसी पिच पर जो स्पिन गेंदबाज़ों के लिए मुफ़ीद थी। पिछले साल उन्होनें 11 टेस्ट मैच की 20 पारियों में 76.76 की औसत से शानदार 1305 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वो साल 2017 के कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने ये साबित किया है कि फ़िलहाल उनसे बेहतर टेस्ट बल्लेबाज़ और कोई नहीं है। लेखक- मनीष पाठक अनुवादक – शारिक़ुल होदा