स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवॉर्ड्स 2017: साल के टॉप-10 टी-20 बल्लेबाज़

1

नए साल के आने के साथ हम इस बात पर ग़ौर करते हैं कि पिछले साल क्या क्या हुआ। किसके लिए बीता साल अच्छा रहा और किसके लिए बुरा। स्पोर्ट्सकीड़ा की ये कोशिश है कि हम उन क्रिकेटर्स का सम्मान करें जिन्होंने साल 2017 को यादगार बनाया है और इस खेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। हांलाकि बीते साल टी-10 लीग की शुरुआत हुई थी, लेकिन फिर भी टी-20 का जलवा बरक़रार है। 20 ओवर के खेल में विश्व के कई बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया है। जनवरी के आख़िरी हफ़्ते में आईपीएल के 11वें सीज़न के लिए नीलामी भी की जाएगी। उम्मीद है कि हमें नए साल में भी एविन लुईस, क्रिस गेल और कॉलिन मुनरो जैसे खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। टी-20 फ़ॉर्मेट को अकसर बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है। हम यहां साल 2017 के टॉप 10 बल्लेबाज़ों के बार में चर्चा कर रहे हैं।

#10 बाबर आज़म

पाकिस्तान ने साल 2017 में अपने खेल से सबका दिल जीता था, इस टीम ने इंग्लैंड में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर अपना कब्ज़ा जमाया था। अगर टी-20 की बात करें तो पाक टीम ने ज़बरदस्त खेल दिखाया था। पाक ने बीते साल 10 में से 8 टी-20 मैच में जीत हासिल की थी। पाकिस्तान ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज़ और वर्ल्ड इलेवन के ख़िलाफ़ सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया था। अगर पाकिस्तान ने 80 फ़ीसदी मैच में जीत हासिल की है तो कहीं न कहीं बाबर आज़म को इसका श्रेय जाता है। बाबर को पाकिस्तानी टीम का वर्तमान और भविष्य कहा जाता है। वो साल 2017 में दूसरे सबसे ज़्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 10 टी-20 पारियों में क़रीब 40 की औसत और 119 के स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं। उनका टॉप स्कोर 86 का रहा जो वर्ल्ड इलेवन के ख़िलाफ़ बनाया था। उस वक़्त वर्ल्ड इलेवन में इमरान ताहिर, मॉर्ने मॉर्केल और बेन कटिंग जैसे शानदार गेंदबाज़ शामिल थे।

#9 शोएब मलिक

2

शोएब मलिक पाकिस्तान टीम के सबसे कंसिस्टेंट क्रिकेटर्स में से एक हैं। उन्होंने साल 2017 में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था। बीते साल उन्होंने टी-20 में 10 पारियां खेलीं, जिसमें उन्होंने 273 रन बनाए। भले कुल रनों की संख्या इतनी ख़ास न लगे, लेकिन उनकी 45 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट शोएब को लाजवाब बनाती है। शोएब मलिक ने पिछले साल सबसे बेहतरीन पारी श्रीलंकाई टीम के ख़िलाफ़ खेली थी, जब उन्होंने महज़ 24 गेंद पर 51 रन बनाया था। गेंदबाज़ी में भी वो कमाल दिखाते हैं, उनके पास ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी का हुनर मौजूद है।

#8 डेविड मिलर

3

टी-20 के खेल में अगर कोई दक्षिण अफ़्रीका का सबसे मशहूर खिलाड़ी है तो वो हैं डेविड मिलर। वह विश्व के कई टी-20 लीग में अलग-अलग टीम के लिए खेलते हैं। 20 ओवर के खेल की बात करें तो मिलर के पास तजुर्बे की कोई कमी नहीं है। साल 2017 में इसी तजुर्बे का उन्होंने बख़ूबी इस्तेमाल किया। बीते साल उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाज़ शाक़िब, मेहदी और तस्कीन के छक्के छुड़ा दिए थे और महज़ 35 गेंदों में साल का सबसे तेज़ शतक बनाया था। हांलाकि साल के आख़िर में रोहित शर्मा ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। 28 साल के डेविड मिलर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ से पहले रन बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ खेली थी, इसके अलावा वर्ल्ड इलेवन की तरफ़ से खेलते हुए पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी वो मुश्किल से रन बनाते दिखे। साल 2017 में उन्होंने 10 टी-20 पारियों में 243 रन बनाया था। रनों की संख्या देखने में ज़्यादा नहीं लग रही है, लेकिन उनका 162 रन का स्ट्राइक रेट उन्हें टॉप बल्लेबाज़ की लिस्ट में पहुंचा देता है।

#7 कॉलिन मुनरो

4

न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ को ये अच्छी तरह पता है कि गेंद को कब, कैसे और कितनी ताक़त के साथ हिट करना है। कॉलिन मुनरो को सबसे तेज़ हिट करने वाले बल्लेबाज़ के तौर पर जाना जाता है। अपने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने कीवी टीम के लिए बहुत कुछ किया है, कई मौक़ों पर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई है। कॉलिन ने अपनी टीम में कई अलग-अलग पोज़ीशन पर बैंटिंग की है, आख़िरकार उन्होंने टॉप आर्डर में अपनी जगह पक्की कर ली। जब भी वो ओपनिंग करते हैं तो कीवी टीम को अच्छी शुरुआत दे देते हैं जिससे मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों पर कम दबाव रहता है। मुनरो ने साल 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उन्होंने बांग्लादेश और भारत के ख़िलाफ़ शानदार शतक लगाया था। बीते साल उन्होंने महज़ 7 टी-20 पारियों में 274 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 170 का था। यही वजह है कि मुनरो को इस लिस्ट में जगह मिली।

#6 केएल राहुल

5

भले ही हाल के दौर में केएल राहुल को किसी भी फ़ॉर्मेट में ओपनिंग करने का मौक़ा न मिला हो, फिर भी वो टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की तीसरी पसंद हैं। राहुल में में वो क़ाबीलियत है कि वो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत देते हैं जिससे टीम को मज़बूती मिलती है। बीते साल खेली गई 7 टी-20 पारियों नें उन्होंने 40 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए हैं। उनकी पारियों में ख़ास बात ये रही कि वो सिर्फ़ 2 मौक़ों पर ही दहाई अंकों का आंकड़ा नहीं छू पाए। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वो 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और मुंबई में श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 4 रन पर पवेलियन वापस हो गए थे। साल 2017 में उन्होंने 3 हाफ़ सेंचुरी लगाई है और उन्होंने ये साबित किया है कि वो टीम इंडिया के एक कंसिस्टेट क्रिकेटर हैं।

#5 हाशिम अमला

6

हाशिम अमला प्रोटियाज़ टीम के लिए कितनी अहमियत रखते हैं वो उनके साथी खिलाड़ियों को बख़ूबी पता है। उनकी बैंटिंग स्टाइल उन्हें एक अच्छा टेस्ट प्लेयर बनाती है, लेकिन जिस तरह वो ख़ुद को सीमित ओवर के खेल में ढाल लेते हैं वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है, उनके रन बनाने की क्षमता लाजवाब है। उनकी बल्लेबाज़ी की तकनीक उन्हें बाक़ी बल्लेबाज़ों से अलग बनाती है। वो दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से खेलते हुए ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते हैं। बीते साल उन्होंने महज़ 6 टी-20 पारियों में 54 की औसत और 148 के स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए थे। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ में अमला की बैटिंग ने सबका दिल जीता था। हांलाकि इस सीरीज़ के पहले मैच में अमला कोई कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 51 गेंद में 85 रन की पारी खेली। हांलाकि मिलर के शानदर शतक के आगे उनकी पारी थोड़ी छिप गई थी, लेकिन अमला ने कोशिश की थी कि मेहमान बांग्लादेश को संभलने का कोई मौक़ा न मिले। अमला की यही क़ाबीलियत उनको इस लिस्ट के लायक बनाती है।

#4 रोहित शर्मा

7

रिकॉर्ड तोड़ना और नए रिकॉर्ड बनाना रोहित शर्मा के लिए बाएं हाथ का खेल बन गया है, वो सीमित ओवर खेल में टीम इंडिया के सबसे उपयोगी बल्लेबाज़ बन गए हैं। साल 2017 में वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ बन गए थे जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हों। वो आईपीएल के एकमात्र ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने 3 आईपीएल ट्रॉफ़ी जीती हो। बीते साल उन्होंने टी-20 में साल का सबसे तेज़ शतक बनाया था, डेविड मिलर ने भी रोहित शर्मा की तरह 35 गेंदों में शतक लगाया था। इंदौर में आयोजित टी-20 मैच में श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह धो दिया था, अपनी सेंचुरी के दौरान उन्होंने 10 छक्के और 12 चौके लगाए। वो टीम इंडिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने साल 2017 में टी20 में कोई शतक लगाया हो। बीते साल उन्होंने 9 पारियों में 31 की औसत और 171 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए हैं, जिसमें श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक शतक और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अर्धशतक शामिल है।

#3 विराट कोहली

8

विराट कोहली के बनाए हुए रन ही उनकी क़ाबीलियत को बयां करते हैं। इस बात से ज़रा भी फ़र्क नहीं पड़ता कि कोहली क्रिकेट के किस फ़ॉर्मेट में, किस मैदान में और किस टीम के ख़िलाफ़ खेल रहे हैं। उनको रन बनाने से रोकना किसी भी टीम के बस की बात नहीं। साल 2017 में बतौर खिलाड़ी और बतौर टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। बीते साल उन्होंने 10 टी-20 पारियों में 153 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। पिछले साल उनकी सबसे बेहतरीन टी-20 पारी श्रीलंका के ख़िलाफ़ थी जब वो आर प्रेमदासा स्टेडियम में बल्लेबाज़ी कर रहे थे। भारत ने 171 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों का विकेट गंवा दिया था। कोहली ने ज़िम्मेदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार हाफ़ सेंचुरी लगाई। आउट होने तक वो 82 रन की पारी खेल चुके थे। पिछले कैलेंडर वर्ष में उनका ये स्कोर शानदार पारियों में से एक था क्योंकि उन्होंने ये रन बहुत दबाव में बनाया था। हांलाकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज़ में वो थोड़ी जद्दोजहद करते दिखे, लेकिन कीवी टीम के ख़िलाफ़ राजकोट के मैदान पर उनकी हाफ़ सेंचुरी बेहद यादगार थी। कोहली साल 2017 में भारत के सबसे ज़्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में से एक हैं यही वजह है कि वो आईसीसी की रैंकिंग में टॉप टी-20 बल्लेबाज़ी की लिस्ट में शामिल हैं।

#2 एबी डीविलियर्स

9

आज के दौर में दक्षिण अफ़्रीका के एबी डीविलियर्स किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हांलाकि टेस्ट टीम में वापसी करने में उन्हें 2 साल का लंबा वक़्त लगा था, लेकिन सीमित ओवरों के मैच में वो हमेशा अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। जिस तरह के वो स्ट्रोक लगाते हैं वैसा कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। उनकी बल्लेबाज़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती है। साल 2017 में प्रोटियाज़ टीम की तरफ़ से खेलते हुए डीविलियर्स ने 7 टी-20 पारियों में 50 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए थे। जब तक वो पिच पर मौजूद रहते हैं, विपक्षी टीम के सदस्यों के दिलों में ख़ौफ़ बना रहता है। डीविलियर्स ने हर मौक़े पर प्रोटियाज़ टीम के लिए ज़रूरी रन बनाए हैं। उनकी कंसिस्टेंसी की तारीफ़ करनी होगी क्योंकि बीते साल उन्होंने सभी 7 टी-20 पारियों में कम से कम 20 रन का आंकड़ा ज़रूर पार किया है। पिछले साल उन्होंने 2 अर्ध शतक लगाए हैं जिसमें एक श्रीलंका के ख़िलाफ़ केप टाउन में और एक इंग्लैंड के ख़िलाफ़ साउथैंप्टन में बनाए थे।

#1 एविन लुईस

10

जैसे-जैसे क्रिस गेल का जलवा थोड़ा कम होता जा रहा है, वैसे-वैसे वेस्टइंडीज़ टीम को एक करिश्माई बल्लेबाज़ की ज़रूरत महसूस होने लगी थी। साल 2017 क्रिल गेल की जगह लेने को एविन लुईस पूरी तरह तैयार हो गए थे। लुईस ने कैरिबियाई टीम में टॉप ऑर्डर में अपनी जगह बना ली है और वो टी-20 में बादशाहत की तरफ़ बढ़ रहे हैं। लुईस उस वक़्त सुर्ख़ियों में आ गए थे जब उन्होंने साल 2016 के एक टी-20 मैच में भारत के ख़िलाफ़ फ़्लॉरिडा में शानदार शतक लगाया था। साल 2017 में उन्होंने टीम इंडिया के ही ख़िलाफ़ किंग्सटन में एक बार फिर शतकीय पारी खेली। भारत ने वेस्टइंडीज़ को 191 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में एविन लुईस ने भारतीय गेंदबाज़ी की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने महज़ 62 गेंदों पर 125 रन बना डाले और वेस्टइंडीज़ को 9 विकेट से जीत दिला दी। इसके साथ ही कैरिबियाई टीम ने सीरीज़ पर भी कब्ज़ा जमाया। उनका जलावा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भी बरक़रार रहा चेस्टर-ली-स्ट्रीट में उन्होंने 28 गेंदों पर शानदार 51 रन बनाए। साल 2017 में उन्होंने 9 टी-20 पारियां खेलीं थीं जिनमें उन्होंने 44 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए थे। यही वजह है कि हमने उन्हें इस फ़ेहरीस्त में उन्हें टॉप में रखा है। लेखक – अरविंद अनुवादक – शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications