#1 एविन लुईस

जैसे-जैसे क्रिस गेल का जलवा थोड़ा कम होता जा रहा है, वैसे-वैसे वेस्टइंडीज़ टीम को एक करिश्माई बल्लेबाज़ की ज़रूरत महसूस होने लगी थी। साल 2017 क्रिल गेल की जगह लेने को एविन लुईस पूरी तरह तैयार हो गए थे। लुईस ने कैरिबियाई टीम में टॉप ऑर्डर में अपनी जगह बना ली है और वो टी-20 में बादशाहत की तरफ़ बढ़ रहे हैं। लुईस उस वक़्त सुर्ख़ियों में आ गए थे जब उन्होंने साल 2016 के एक टी-20 मैच में भारत के ख़िलाफ़ फ़्लॉरिडा में शानदार शतक लगाया था। साल 2017 में उन्होंने टीम इंडिया के ही ख़िलाफ़ किंग्सटन में एक बार फिर शतकीय पारी खेली। भारत ने वेस्टइंडीज़ को 191 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में एविन लुईस ने भारतीय गेंदबाज़ी की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने महज़ 62 गेंदों पर 125 रन बना डाले और वेस्टइंडीज़ को 9 विकेट से जीत दिला दी। इसके साथ ही कैरिबियाई टीम ने सीरीज़ पर भी कब्ज़ा जमाया। उनका जलावा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भी बरक़रार रहा चेस्टर-ली-स्ट्रीट में उन्होंने 28 गेंदों पर शानदार 51 रन बनाए। साल 2017 में उन्होंने 9 टी-20 पारियां खेलीं थीं जिनमें उन्होंने 44 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए थे। यही वजह है कि हमने उन्हें इस फ़ेहरीस्त में उन्हें टॉप में रखा है। लेखक – अरविंद अनुवादक – शारिक़ुल होदा