स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवॉर्ड्स 2017: साल के टॉप-10 टी-20 बल्लेबाज़

1

#8 डेविड मिलर

3

टी-20 के खेल में अगर कोई दक्षिण अफ़्रीका का सबसे मशहूर खिलाड़ी है तो वो हैं डेविड मिलर। वह विश्व के कई टी-20 लीग में अलग-अलग टीम के लिए खेलते हैं। 20 ओवर के खेल की बात करें तो मिलर के पास तजुर्बे की कोई कमी नहीं है। साल 2017 में इसी तजुर्बे का उन्होंने बख़ूबी इस्तेमाल किया। बीते साल उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाज़ शाक़िब, मेहदी और तस्कीन के छक्के छुड़ा दिए थे और महज़ 35 गेंदों में साल का सबसे तेज़ शतक बनाया था। हांलाकि साल के आख़िर में रोहित शर्मा ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। 28 साल के डेविड मिलर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ से पहले रन बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ खेली थी, इसके अलावा वर्ल्ड इलेवन की तरफ़ से खेलते हुए पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी वो मुश्किल से रन बनाते दिखे। साल 2017 में उन्होंने 10 टी-20 पारियों में 243 रन बनाया था। रनों की संख्या देखने में ज़्यादा नहीं लग रही है, लेकिन उनका 162 रन का स्ट्राइक रेट उन्हें टॉप बल्लेबाज़ की लिस्ट में पहुंचा देता है।