#6 केएल राहुल

भले ही हाल के दौर में केएल राहुल को किसी भी फ़ॉर्मेट में ओपनिंग करने का मौक़ा न मिला हो, फिर भी वो टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की तीसरी पसंद हैं। राहुल में में वो क़ाबीलियत है कि वो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत देते हैं जिससे टीम को मज़बूती मिलती है। बीते साल खेली गई 7 टी-20 पारियों नें उन्होंने 40 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए हैं। उनकी पारियों में ख़ास बात ये रही कि वो सिर्फ़ 2 मौक़ों पर ही दहाई अंकों का आंकड़ा नहीं छू पाए। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वो 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और मुंबई में श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 4 रन पर पवेलियन वापस हो गए थे। साल 2017 में उन्होंने 3 हाफ़ सेंचुरी लगाई है और उन्होंने ये साबित किया है कि वो टीम इंडिया के एक कंसिस्टेट क्रिकेटर हैं।