#5 हाशिम अमला

हाशिम अमला प्रोटियाज़ टीम के लिए कितनी अहमियत रखते हैं वो उनके साथी खिलाड़ियों को बख़ूबी पता है। उनकी बैंटिंग स्टाइल उन्हें एक अच्छा टेस्ट प्लेयर बनाती है, लेकिन जिस तरह वो ख़ुद को सीमित ओवर के खेल में ढाल लेते हैं वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है, उनके रन बनाने की क्षमता लाजवाब है। उनकी बल्लेबाज़ी की तकनीक उन्हें बाक़ी बल्लेबाज़ों से अलग बनाती है। वो दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से खेलते हुए ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते हैं। बीते साल उन्होंने महज़ 6 टी-20 पारियों में 54 की औसत और 148 के स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए थे। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ में अमला की बैटिंग ने सबका दिल जीता था। हांलाकि इस सीरीज़ के पहले मैच में अमला कोई कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 51 गेंद में 85 रन की पारी खेली। हांलाकि मिलर के शानदर शतक के आगे उनकी पारी थोड़ी छिप गई थी, लेकिन अमला ने कोशिश की थी कि मेहमान बांग्लादेश को संभलने का कोई मौक़ा न मिले। अमला की यही क़ाबीलियत उनको इस लिस्ट के लायक बनाती है।