#4 रोहित शर्मा

रिकॉर्ड तोड़ना और नए रिकॉर्ड बनाना रोहित शर्मा के लिए बाएं हाथ का खेल बन गया है, वो सीमित ओवर खेल में टीम इंडिया के सबसे उपयोगी बल्लेबाज़ बन गए हैं। साल 2017 में वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ बन गए थे जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हों। वो आईपीएल के एकमात्र ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने 3 आईपीएल ट्रॉफ़ी जीती हो। बीते साल उन्होंने टी-20 में साल का सबसे तेज़ शतक बनाया था, डेविड मिलर ने भी रोहित शर्मा की तरह 35 गेंदों में शतक लगाया था। इंदौर में आयोजित टी-20 मैच में श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह धो दिया था, अपनी सेंचुरी के दौरान उन्होंने 10 छक्के और 12 चौके लगाए। वो टीम इंडिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने साल 2017 में टी20 में कोई शतक लगाया हो। बीते साल उन्होंने 9 पारियों में 31 की औसत और 171 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए हैं, जिसमें श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक शतक और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अर्धशतक शामिल है।