#3 विराट कोहली

विराट कोहली के बनाए हुए रन ही उनकी क़ाबीलियत को बयां करते हैं। इस बात से ज़रा भी फ़र्क नहीं पड़ता कि कोहली क्रिकेट के किस फ़ॉर्मेट में, किस मैदान में और किस टीम के ख़िलाफ़ खेल रहे हैं। उनको रन बनाने से रोकना किसी भी टीम के बस की बात नहीं। साल 2017 में बतौर खिलाड़ी और बतौर टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। बीते साल उन्होंने 10 टी-20 पारियों में 153 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। पिछले साल उनकी सबसे बेहतरीन टी-20 पारी श्रीलंका के ख़िलाफ़ थी जब वो आर प्रेमदासा स्टेडियम में बल्लेबाज़ी कर रहे थे। भारत ने 171 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों का विकेट गंवा दिया था। कोहली ने ज़िम्मेदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार हाफ़ सेंचुरी लगाई। आउट होने तक वो 82 रन की पारी खेल चुके थे। पिछले कैलेंडर वर्ष में उनका ये स्कोर शानदार पारियों में से एक था क्योंकि उन्होंने ये रन बहुत दबाव में बनाया था। हांलाकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज़ में वो थोड़ी जद्दोजहद करते दिखे, लेकिन कीवी टीम के ख़िलाफ़ राजकोट के मैदान पर उनकी हाफ़ सेंचुरी बेहद यादगार थी। कोहली साल 2017 में भारत के सबसे ज़्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में से एक हैं यही वजह है कि वो आईसीसी की रैंकिंग में टॉप टी-20 बल्लेबाज़ी की लिस्ट में शामिल हैं।