#2 एबी डीविलियर्स

आज के दौर में दक्षिण अफ़्रीका के एबी डीविलियर्स किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हांलाकि टेस्ट टीम में वापसी करने में उन्हें 2 साल का लंबा वक़्त लगा था, लेकिन सीमित ओवरों के मैच में वो हमेशा अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। जिस तरह के वो स्ट्रोक लगाते हैं वैसा कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। उनकी बल्लेबाज़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती है। साल 2017 में प्रोटियाज़ टीम की तरफ़ से खेलते हुए डीविलियर्स ने 7 टी-20 पारियों में 50 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए थे। जब तक वो पिच पर मौजूद रहते हैं, विपक्षी टीम के सदस्यों के दिलों में ख़ौफ़ बना रहता है। डीविलियर्स ने हर मौक़े पर प्रोटियाज़ टीम के लिए ज़रूरी रन बनाए हैं। उनकी कंसिस्टेंसी की तारीफ़ करनी होगी क्योंकि बीते साल उन्होंने सभी 7 टी-20 पारियों में कम से कम 20 रन का आंकड़ा ज़रूर पार किया है। पिछले साल उन्होंने 2 अर्ध शतक लगाए हैं जिसमें एक श्रीलंका के ख़िलाफ़ केप टाउन में और एक इंग्लैंड के ख़िलाफ़ साउथैंप्टन में बनाए थे।