#4 एबी डीविलियर्स/फ़ैफ़ डू प्लेसी
जब एबी डीविलियर्स चोट का शिकार हुए थे तो प्रोटियाज़ टीम की कप्तानी फ़ैफ़ डू प्लेसी के हाथों में आई। डू प्लेसी ने जितने ज़्यादा मैच में कप्तानी की उससे ये साबित हो गया कि सेलेक्टर्स ने सही कप्तान का चुनाव किया है, डू प्लेसी क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट के लिए सबसे फ़िट कप्तान हैं। डीविलियर्स धीरे धीरे कप्तानी से ख़ुद को दूर कर रहे हैं, ऐसे में डू प्लेसी कप्तान के तौर पर टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। हांलाकि साल 2017 के पहले हाफ़ में डीविलियर्स प्रोटियाज़ टीम के कप्तान थे, उस वक़्त फ़ैफ़ डू प्लेसी अपने पूरे फ़ॉर्म में थे, साल की शुरुआत में उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में शानदार 185 रन की पारी खेली थी। इस सीरीज़ में मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका ने मेहमान श्रीलंका का पूरा सफ़ाया कर दिया था। साल 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी की शुरुआत प्रोटियाज़ टीम ने अच्छी की थी, उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक बड़ी जीत दर्ज की थी। लेकिन पाकिस्तान और भारत के ख़िलाफ़ एक के बाद एक हार की वजह से उनका अभियान ठीक से शुरू होने से पहले ख़त्म हो गया। अब डू प्लेसी प्रोटियाज़ टीम के फ़ुल टाइम कप्तान बन गए हैं। उन्होंने अक्टूबर 2018 में बांग्लादेश को वनडे सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।