#3 इयोन मोर्गन
टेस्ट क्रिकेट में भले ही इयोन मोर्गन कुछ ख़ास कमाल न कर पाए हों लेकिन जब सीमित ओवर के मैच की बात आती है तो वो किसी ब्रांड से कम नहीं हैं। मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। इंग्लिश टीम 2 साल पहले वैसी नहीं थी जैसी अब है, अगर इस टीम में ज़रूरी बदलाव आए हैं तो इसके लिए इयोन मोर्गन की तारीफ़ करनी होगी। इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाने में माहिर हैं, वहीं मध्य क्रम के बल्लेबाज़ भी ख़तरनाक बल्लेबाज़ी करते हैं। जेसन रॉय, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाज़ इंग्लैंड टीम की जान हैं। भले ही इस टीम ने साल 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी से पहले और बाद में सीरीज़ जीती है लेकिन अभी भी कप्तान मोर्गन को और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में इंग्लैंड ने बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया था लेकिन सेमीफ़ाइनल में उसे पाकिस्तान टीम से हार का सामना करना पड़ा था और ट्रॉफ़ी जीतने का ख़्वाब अधूरा रह गया था। अगर भारत के ख़िलाफ़ 1-2 की सीरीज़ हार और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शिक़स्त को दरकिनार कर दें तो साल 2017 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।