#2 विराट कोहली
टीम इंडिया के लिए साल 2017 की शुरुआत एक झटके से हुई थी जब महेंद्र सिंह धोनी ने सीमित ओवरों के खेल अपनी कप्तानी छोड़ दी थी। उनके फ़ैंस को इस फ़ैसले से काफ़ी निराशा हुई, हांलाकि 2019 के वर्ल्ड कप को देखते ये फ़ैसला लिया गया था। हांलाकि इसका सीधा फ़ायदा टीम इंडिया को हुआ, कोहली टीम के कप्तान बनाए गए और अगले वर्ल्ड कप की तैयारी का पूरा मौक़ा मिल गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया फ़ाइनल में पहुंची, भले ही भारत टूर्नामेंट न जीत पाया हो, लेकिन टीम इंडिया की मज़बूती पूरी दुनिया के सामने आ गई। कोहली अब कप्तान के तौर पर पूरी तरह तजुर्बा हासिल कर चुके हैं, वो अपनी टीम के हर खिलाड़ी की कमज़ोरी और ताक़त को अच्छी तरह पहचानते हैं। धोनी भी फ़ील्ड प्लेसमेंट के लिए विराट कोहली की मदद करते नज़र आते हैं। भारत ने साल 2017 की शुरुआत घरेलू सीरीज़ से की थी, और उनका पहला वनडे सीरीज़ इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला गया था। इस सीरीज़ में टीम इंडिया 2-1 से विजेता बनी थी। इसके बाद जून 2017 तक भारत ने कोई भी 50 ओवर का मैच नहीं खेला। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत सबसे पसंदीदा टीम थी, लेकिन सीरीज़ जीतने से चूक गई। इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज़, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ आसानी से वनडे सीरीज़ में जीत दर्ज की। कोहली ने मेहनत में कोई कमी नहीं की, यही वजह है कि भारत ने इस साल सबसे ज़्यादा वनडे मैच जीते।