मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी ही तेज़ी से प्रगति कर रहा है, और मोहम्मद नबी इस देश के सितारों में से एक हैं, और विदेशों में उनके सबसे प्रभावशाली क्रिकेटरों में से एक हैं। 2017 में आईपीएल नीलामी का हिस्सा रहे केवल दो अफ़ग़ानिस्तानी खिलाड़ियों में से एक थे मोहम्मद नबी। नबी का टी -20 में बीता वर्ष बेहतरीन रहा था, हालांकि आईपीएल में उनका सनराइजर्स हैदराबाद के साथ केवल तीन मैचों तक का ही सफ़र था। कुल मिलाकर उन्होंने इस साल टी -20 में 406 रन बनाये और वो भी 170 की स्ट्राइक रेट से। गेंद के साथ, अपनी ऑफ स्पिन से उन्होंने 39 मैच में 40 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 6.75 की रही और 3 बार पारी में तीन विकेट लिये। बांग्लादेश प्रीमीयर लीग में उनका एक बेहतरीन सीजन था, जिसमें 32 की औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए, साथ ही टूर्नामेंट में 1 9 विकेट के साथ तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। इस प्रदर्शन ने उन्हें बिग बैश में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलने का मौक़ा दिया, जिसमें उन्हें सुनील नारेन की जगह बुलाया गया था।