स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवार्ड्स 2017: साल के शीर्ष पांच टी20 ऑलराउंडर

53968-1514372448-800 (1)

बेन स्टोक्स

359e5-1514390205-800

ब्रिस्टल के एक बार के बाहर शराब पीकर मारपीट करने के हादसे के चलते उन्हें एशेज से बाहर होना पड़ा लेकिन इससे पहले 2017 स्टोक्स के लिए एक सपने की तरह था। उनके भाव दिन ब दिन बढ़ रहे थे और इसके असर आईपीएल नीलामी में भी दिखे जब वह देखते ही देखते करोड़पति बन गये। 14.5 करोड़ में पुणे द्वारा खरीदे गये स्टोक्स का पुणे सुपरजाइंट के फाइनल तक पहुचने में अहम योगदान रहा, हालांकि उन्हें प्लेऑफ़ से पहले टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा था। 12 मैचों में उन्होंने 312 रन बनाने और 12 विकेट लेने के अलावा उन्होंने 143 की स्ट्राइक रेट से महत्वपूर्ण मौकों पर अपनी टीम के लिये जो पारियाँ खेली वह अहम रहीं जिनसे टीम को बैलेंस भी मिला। एशेज की टीम का हिस्सा नहीं होने पर, स्टोक्स तीन गेम के लिए सुपर स्मैश में कैंटरबरी का प्रतिनिधित्व करने न्यूजीलैंड पहुंचे जो उनका जन्मस्थान भी है। एक ख़राब शुरुआत के बाद, वह एक मैच में 47 गेंद पर 93 रन के साथ शानदार फार्म में लौट आये। अगर केवल स्टोक्स ने ब्रिस्टल बार के बाहर उस रात खुद पर काबू रखा होता और शांत रहते, तो वह आज क्रिकेट के मैदान पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते।

App download animated image Get the free App now