सुनील नारेन

यह बात तो सभी को पता थी कि सुनील नारेन बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं (उन्होंने 2013 में एक टेस्ट मैच में ग्लेन मैक्सवेल को लगातार चार छक्के लगा दिये थे)। हालांकि जैसा प्रदर्शन उन्होंने 2017 में किया उसकी उम्मीद भी शायद ही किसी ने की होगी। बिग बैश में मेलबर्न रेनेगेड्स के द्वारा पारी की शुरुआत के लिये अजमाए गये और फिर आईपीएल में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर के लिये भी नारेन एक नियमित ओपनर बन गये। अब बात उनकी गेंदबाजी की करे जहाँ सभी जानते हैं कि वो एक गेंद के जादूगर हैं। हालांकि, खेल पर उनका असर तब से दिखने लगा था जब उन्होंने अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव किया, हालाँकि 2017 में उनके आंकड़ों में ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा। आईपीएल में उन्होंने 173 की स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए, और 16 मैचों में 10 विकेट लेने में सफल रहे। वह इस साल के आईपीएल के लिये आंद्रे रसेल के साथ केकेआर द्वारा रिटेन किये गये खिलाड़ी रहे। दुनिया भर में टी -20 लीग खेलने वाले नारेन ने इस साल 64 टी -20 मैच खेले। जहाँ 702 रन और 63 विकेट के साथ, वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। लेखक: आद्या शर्मा अनुवादक: राहुल पांडे