स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवार्ड्स: भारतीय टेस्ट टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज़ हैं। वापसी के बाद उन्होंने टीम को काफी मजबूती प्रदान की है। शमी ने पुरानी गेंद से भी अपनी क्षमता से सबको प्रभावित किया है। नई गेंद से वह स्विंग और तेजी से कमाल करते हैं, तो पुरानी से रिवर्स स्विंग भी कराते हैं। शमी ने 7 पारियों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 विकेट लिए थे। उन्होंने इस फॉर्म को कीवी टीम के खिलाफ भी जारी रखा। जहां उन्होंने 6 पारियों में 8 विकेट लिए थे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ शमी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से बेहतर गेंदबाज़ी की। उन्होंने एलिस्टर कुक को बोल्ड तो किया साथ ही उनका स्टम्प भी तोड़ दिया था।

मैच पारी विकेट औसत स्ट्राइक रेट बेस्ट 5WH 10WH
10 19 29 26.86 56.1 4/66 0 0