स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट अवॉर्ड्स : साल 2017 के टॉप-10 वनडे क्रिकेटर

ROSS

वनडे क्रिकेट के लिए साल 2017 बेहद यादगार रहा, बीते साल 120 वनडे मैच खेले गए। प्रतिशत के हिसाब से 75% के साथ इंग्लैंड सबसे कामयाब टीम रही। 73% के साथ टीम इंडिया दूसरी सबसे कामयाब टीम रही। साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी आयोजित की गई थी, इस कप पर पाकिस्तान ने अपनी बादशाहत क़ायम की थी। चूंकि नया साल आ चुका है तो हम आज पिछले साल के टॉप 10 वनडे क्रिकेटर्स का विशलेषण कर रहे हैं।

#10 रॉस टेलर

रॉस टेलर के लिए साल 2016 बेहद ख़राब रहा था, लेकिन न्यूज़ीलैंड टीम के इस पूर्व कप्तान ने अपनी नाकामयाबी से उबरते हुए ज़बरदस्त वापसी की और न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से साल 2017 में सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। टेलर ने अपनी बैंटिंग के तरीके में बदलाव करते हुए संभलकर बल्लेबाज़ी शुरू की, इससे पहले उनकी बल्लेबाज़ी को विस्फोटक माना जाता था। साल 2017 में उनका स्ट्राइक रेट 81.89 का रहा। सबसे मज़े की बात ये रही कि टेलर ने पिछले साल वनडे मैच में सिर्फ़ एक छक्का लगाया। रॉस टेलर ने साल 2017 का अंत 968 रन के साथ किया जिसमें उनकी 2 सेंचुरी और 7 हाफ़ सेंचुरी शामिल है।

#9 बेन स्टोक्स

STOKES

बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, उनके लिए साल 2017 का अंत काफ़ी बुरा रहा क्योंकि उनहें ब्रिस्टल में एक पब की घटना की वजह से एशेज़ टेस्ट से बाहर कर दिया गया। हांलाकि पिछले साल वो इंग्लैंड के सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर्स में से एक रहे। उन्होंने कई मौक़ों पर अपने खेल की बदौलत विपक्षी टीम से जीत छीन ली थी। साल 2017 में बेन स्टोक्स ने 13 पारियां खेलीं थी जिसमें उन्होंने 616 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए। स्टोक ने अपनी गेंदबाज़ी का भी कमाल दिखाया, उन्होंने 15 पारियों में 14 विकेट हासिल किए।

#8 जसप्रीत बुमराह

BUMRAH

जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, तब से वो सीमित ओवरों के मैच के लिए दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ बन गए। बुमराह डेथ ओवर में ख़तरनाक यॉर्कर गेंद फेंकने के लिए जाने जाते हैं, जब वो गेंदबाज़ी करते हैं तो विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते हैं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 2017 में भारत की तरफ़ से वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। उन्होंने 23 वनडे मैच में 39 विकेट हासिल किए, उनकी गेंदबाज़ी का औसत 26.25 रहा।

#7 उपल थारंगा

UPUL

श्रीलंकाई टीम के लिए पिछला साल बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि इस टीम को अपने ज़्यादातर वनडे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। भारत ने साल 2017 में श्रीलंका को उसके और अपने घरेलू मैदान में बुरी तरह हराया। सबसे बुरा तो तब हुआ जब श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे जैसी कमज़ोर टीम के सामने अपने घुटने टेक दिए। अपनी टीम के बेहद बुरे प्रदर्शन के बावजूद उपल थारंगा अकेले ऐसे श्रीलंकाई क्रिकेटर बने जिसने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया। साल 2017 के कैलेंडर वर्ष में थारंगा का नाम उन 3 क्रिकेटर्स की फ़ेहरीस्त में शामिल है जिन्होंने हज़ार से ज़्यादा रन बनाए। उन्होंने 25 वनडे पारियों में 1011 रन बनाए जिसमें उनके 2 शतक औऱ 6 अर्धशतक शामिल हैं।

#6 लियाम प्लंकेट

PLIUNKETT

भले इंग्लैंड ने साल 2017 की शुरुआत भारत के ख़िलाफ़ हार से की थी, लेकिन उनके लिए ये साल काफ़ी कामयाब रहा। इंग्लिश टीम ने पिछले साल वेस्टइंडीज़, दक्षिण अफ़्रीका और आयरलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में फ़तह हासिल की थी। अगर इंगलैंड टीम ने इतनी कामयाबी हासिल की है तो इसका श्रेय कहीं न कहीं लियाम प्लंकेट को भी जाता है। जिन्होंने पिछले साल 17 पारियों में 17 की औसत से 36 विकेट हासिल किए। वो साल 2017 के कैलेंडर वर्ष में इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। उम्मीद है कि साल 2018 की शुरुआत में वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में भी अपना कमाल जारी रखेंगे।

#5 हार्दिक पांड्या

PANDYA

24 साल के इस हरफ़नमौला खिलाड़ी ने साल 2017 में अपने बैट और बॉल दोनों से कमाल दिखाया। यही वजह रही की टीम इंडिया के विदेशी दौरे में हार्दिक पांड्या का नाम पक्का हो गया। हार्दिक पांड्या ने पिछले साल शानदार पारियां खेली हैं, उन्होंने ने 36 वनडे पारियों में 120 के स्ट्राइक रेट से 557 रन बनाए हैं। हांलाकि आईसीसी चैंपियंस टॉफ़ी में 76 रन की पारी बेकार गई लेकिन इसे सदियों तक याद रखा जाएगा। हार्दिक ने पिछले साल अपनी गेदबाज़ी का भी कमाल दिखाया और 27 वनडे पारियों में 31 विकेट हासिल किए।

#4 रोहित शर्मा

ROHIT SHARMA

रोहित को ‘हिटमैन’ के नाम से भी जाना जाने लगा है, अपने ज़बरदस्त फॉर्म की वजह से रोहित ने पिछले साल कई वनडे रिकॉर्ड तोड़ डाले। पिछले साल का पहला 6 महीना उन्होंने चोट की वजह से गंवा दिया। उन्होंने जून 2017 में टीम इंडिया में वापसी की। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में उनका जलवा देखने को मिला, रोहित ने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। विराट कोहली की ग़ैरमौजूदगी में श्रीलंका के ख़िलाफ़ रोहित ने टीम इंडिया की कप्तानी की और मोहाली वनडे में शानदार दोहरा शतक लगाया। साल 2017 में रोहित ने 23 वनडे पारियां खेलीं थी, जिसमें उन्होने 70 की औसत से 1293 रन बनाए। इसमें उनके 6 शतक शामिल हैं, विराट कोहली ने भी पिछले साल 6 शतक लगाए थे।

#3 राशिद ख़ान

RASHID KHAN

राशिद ख़ान को अफ़ग़ान टीम में स्पिन का जादूगर कहा जाता है, उन्होंने पिछले साल अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सबका दिल जीता था। राशिद ने अफ़ग़ानिस्तान टीम की जीत की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई थी। यही वजह रही कि इस टीम ने साल 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा हासिल किया। राशिद ख़ान ने पिछले साल 16 वनडे मैच में 10.44 की शानदार औसत से 43 विकेट हासिल किए। भविष्य में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो बड़ी टीम के ख़िलाफ़ कैसा प्रदर्शन करते हैं।

#2 हसन अली

HASAN ALI

23 साल के इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ के लिए साल 2017 बेहद कामयाब रहा। बीते साल में हसन अली ने पाकिस्तान की जीत में काफ़ी योगदान दिया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 में उन्हें मैच ऑफ़ द सीरीज़ के ख़िताब से नवाज़ा गया। पाकिस्तान ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर अपनी बादशाहत क़ायम की थी। हांलाकि उनकी गेंदबाज़ी में स्पीड की थोड़ी कमी ज़रूर देखने को मिली लेकिन उनके खेल पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। साल 2017 के कैलेंडर वर्ष में हसन अली विश्व के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने पिछले साल 18 मैचों में 17 की औसत से 45 विकेट हासिल किए थे।

#1 विराट कोहली

VK

इसमें कोई भी चौंकने वाली बात नहीं है कि भारत के कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर क्यों हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना परचम लहराया है और कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं। साल 2017 में कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में जीत दिलाई है और कप्तानी में नया रिकॉर्ड भी बनाया है। साल 2017 के कैलेंडर वर्ष में वो सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले क्रिकेटर बने हैं। पिछले साल उन्होंने 26 वनडे पारियों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए, जिसमें उन्होने 6 शतक और 7 अर्धशतक बनाए। लेखक –राजदीप पुरी अनुवादक – शारिक़ुल होदा