#7 उपल थारंगा
Ad

श्रीलंकाई टीम के लिए पिछला साल बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि इस टीम को अपने ज़्यादातर वनडे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। भारत ने साल 2017 में श्रीलंका को उसके और अपने घरेलू मैदान में बुरी तरह हराया। सबसे बुरा तो तब हुआ जब श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे जैसी कमज़ोर टीम के सामने अपने घुटने टेक दिए। अपनी टीम के बेहद बुरे प्रदर्शन के बावजूद उपल थारंगा अकेले ऐसे श्रीलंकाई क्रिकेटर बने जिसने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया। साल 2017 के कैलेंडर वर्ष में थारंगा का नाम उन 3 क्रिकेटर्स की फ़ेहरीस्त में शामिल है जिन्होंने हज़ार से ज़्यादा रन बनाए। उन्होंने 25 वनडे पारियों में 1011 रन बनाए जिसमें उनके 2 शतक औऱ 6 अर्धशतक शामिल हैं।
Edited by Staff Editor