#6 लियाम प्लंकेट
Ad

भले इंग्लैंड ने साल 2017 की शुरुआत भारत के ख़िलाफ़ हार से की थी, लेकिन उनके लिए ये साल काफ़ी कामयाब रहा। इंग्लिश टीम ने पिछले साल वेस्टइंडीज़, दक्षिण अफ़्रीका और आयरलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में फ़तह हासिल की थी। अगर इंगलैंड टीम ने इतनी कामयाबी हासिल की है तो इसका श्रेय कहीं न कहीं लियाम प्लंकेट को भी जाता है। जिन्होंने पिछले साल 17 पारियों में 17 की औसत से 36 विकेट हासिल किए। वो साल 2017 के कैलेंडर वर्ष में इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। उम्मीद है कि साल 2018 की शुरुआत में वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में भी अपना कमाल जारी रखेंगे।
Edited by Staff Editor