#1 विराट कोहली

आसान से अल्फ़ाज़ में ये कहा जा सकता है कि साल 2017 विराट कोहली का साल था। भारतीय कप्तान ने दुनिया के सामने साबित किया है कि उनके लिए रन बनाना बाएं हाथ का खेल है। इस साल टेस्ट में 3 दोहरा शतक लगाने के अलावा ये भी साबित किया है कि 50 ओवर के मैच में भी उनका कोई सानी नहीं है। 29 साल के इस बल्लेबाज़ ने साल 2017 में सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाए हैं। उन्होने वनडे में 26 पारियां खेली हैं जिसमें 77 की औसत और 99 के स्ट्राइक रेट से 1460 रन अपने नाम किए हैं। इस इंडियन रन मशीन ने रोहित शर्मा के बाराबर 6 शतक लगाए हैं, विराट ने 7 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। कोहली ने साल 2017 में ये सबको दिखा दिया है कि अगर उनके हाथ में बल्ला आ जाए तो वो क्या कमाल दिखा सकते हैं। उम्मीद है कि साल 2018 में उनका प्रदर्शन और भी ज़्यादा शानदार होगा। नए साल में कोहली की बल्लेबाज़ी और कप्तानी दोनों का इम्तिहान होगा जब टीम इंडिया विदेशी दौरे पर दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीमों का समाना करेगी। लेखक - विग्नेश अनंथासुब्रमण्यण अनुवादक – शारिक़ुल होदा