#6 शिखर धवन

साल 2017 की शुरुआत शिखर धवन के लिए चुनौतीपूर्ण थी। वो कई बार अपने बुरे फ़ॉर्म की वजह से टीम से बाहर भी रहे थे। उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए भी बहुत जद्दोजहद की। टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए साल 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए वापस बुलाया। इसके बाद से शिखर ने फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उन्होंने साल 2017 में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए और 2019 के वर्ल्ड कप तक के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली। इस साल उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर ओपनिंग बल्लेबाज़ी की और विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों पर क़हर बरपा दिया। वो शुरुआती रन बनाने में माहिर हैं जिससे मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों को मदद मिलती है। साल 2017 में उन्होंने वनडे की 22 पारियों में 48 की औसत से 960 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 102 था। यही वजह रही कि वो टॉप 10 वनडे बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हैं।