#4 रॉस टेलर

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने पिछले 12-18 महीनों में ख़ुद की नई पहचान बनाई है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने पिछली नाकामियों को पीछे छोड़ते हुए फिर से नए रंग आने का फ़ैसला किया और दुनिया को दिखा दिया कि उनमें अभी भी बहुत दम ख़म बाक़ी है। साल 2017 में वो कीवी टीम के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, इसी टीम के दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं कप्तान केन विलियमसन जिन्होंने टेलर से क़रीब 400 रन कम बनाए हैं। साल 2017 में रॉस टेलर ने 20 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 968 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। विराट कोहली, जो रूट, क्विंटन डी कॉक और अजिंक्य रहाणे ने भी इतने ही अर्धशतक साल 2017 में लगाए हैं। रॉस टेलर के रन बनाने में सबसे ख़ास बात ये रही कि उनका औसत 60 से भी ज़्यादा रहा और वो कीवी टीम के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित हुए। साल 2017 में उनका स्ट्राइक रेट 82 के क़रीब रहा, इसमें चौंकाने वाली बात ये रही कि टेलर ने सिर्फ़ एक छक्का लगाया था। वो 350 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाले इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस साल 1 ही छक्का लगाया हो।