#3 उपल थरंगा

इस फ़ेहरीस्त में सबसे चौंकाने वाला नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान उपल थरंगा का ही है। श्रीलंका के लिए 2017 का साल किसी ख़ौफ़नाक सपने से कम नहीं था लेकिन फिर भी थरंगा साल के तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने हैं। हांलाकि थरंगा को अपनी टीम के बाक़ी बल्लेबाज़ों का ज़्यादा साथ न मिल पाया हो, लेकिन उन्होंने ख़ुद शानदार प्रदर्शन करने की ठान ली थी। बाएं हाथ ये बल्लेबाज़ तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2017 में 1000 रन का आंकड़ा पार किया हो। उन्होंने इस साल 48 की औसत से 1011 रन बनाए, इसमें उनका स्ट्राइक रेट 92 था। भले ही थरंगा ने बतौर खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाया हो, लेकिन कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। थरंगा के बनाए रन का फ़ायदा बाक़ी टीम के बल्लेबाज़ नहीं उठा सके जिसका सीधा नुक़सान टीम के प्रदर्शन पर हुआ। श्रीलंका ने साल 2017 में 29 वनडे मैच खेले जिसमें उसने 23 में हार का स्वाद चखा। टीम की हार का प्रतिशत 79 रहा जो किसी भी टीम के लिए सबसे बुरा था।