स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग: फरवरी 2020 के टॉप 10 खिलाड़ी

काइल जेमिसन ने भारत के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया
काइल जेमिसन ने भारत के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया

टेस्ट

नसीम शाह
नसीम शाह

फरवरी में 3 टेस्ट मैच खेले गए और उस आधार पर टॉप 4 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

# नसीम शाह

नसीम शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट की दूसरी पारी में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले विश्व के सबसे युवा गेंदबाज बने और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को एक पारी और 44 रनों से हराया। बाबर आज़म और शान मसूद ने मैच में शतकीय पारियां खेली।

# टिम साउदी

भारत के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में टिम साउदी ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए एवं टीम की एकतरफा जीत में उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

# काइल जेमिसन

भारत के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले काइल जेमिसन ने मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने चार विकेट लेकर भारतीय टीम को झटका दिया, वहीं बल्लेबाजी में 44 रनों किन महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को 300 के पार पहुंचाया और बड़ी बढ़त दिलाई।

# मुशफिकुर रहीम

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मीरपुर में खेले गए एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश ने एक पारी और 106 रनों से जीत हासिल की और इस मैच के हीरो रहे अनुभवी मुशफिकुर रहीम। उन्होंने बांग्लादेश की तरफ से रिकॉर्ड तीसरा दोहरा शतक लगाया और टीम के 560 रनों के विशाल स्कोर में 203 रन बनाकर नाबाद रहे। रहीम के अलावा नईम हसन ने इस मैच में काफी प्रभावित किया और दोनों पारी मिलाकर नौ विकेट लिए।

नोट - न्यूजीलैंड-भारत दूसरे टेस्ट को अगले महीने की रैंकिंग में जगह दी जाएगी

Edited by निशांत द्रविड़