टी20

फरवरी में कुल मिलाकर 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए और उसके आधार पर टॉप 3 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
# इयोन मॉर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। तीसरे मैच में वह मैन ऑफ द मैच रहे और उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में 57 रनों की धुआंधार पारी खेली एवं टीम को सीरीज में जीत दिलाई। इसके अलावा पहले मैच में भी उन्होंने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
# एश्टन एगर
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्टन एगर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में सिर्फ 24 रन देकर पांच विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वह ब्रेट ली के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। इसके अलावा तीसरे टी20 में भी उन्होंने तीन विकेट लेकर सीरीज जीत में अहम योगदान दिया।
# आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 111 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने पहले मैच में 42 और तीसरे मैच में 55 रनों का अहम योगदान दिया था।
नोट: एसोसिएट टीमों के मैच को रैंकिंग में शामिल नहीं किया गया है