स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग: जनवरी 2020 के टॉप 10 खिलाड़ी

रोहित शर्मा और केएल राहुल
रोहित शर्मा और केएल राहुल

वनडे

विराट कोहली
विराट कोहली

जनवरी में कुल मिलाकर 10 वनडे खेले गए और उसके आधार पर टॉप 3 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

# विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। विराट कोहली ने दूसरे वनडे में 78 और तीसरे वनडे में 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी एवं टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। हालाँकि टी20 मैचों में उनका प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा और सात मैचों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके।

# रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की सीरीज जीत में अहम योगदान दिया। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में वह मैन ऑफ़ द मैच रहे। उन्होंने पहले 65 रनों की पारी खेली और उसके बाद मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।

# एविन लुईस

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एविन लुईस को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। उन्होंने आखिरी मैच में 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने के अलावा पहले वनडे में भी 99 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। साथ ही उन्होंने तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी एक अर्धशतक सहित 101 रन बनाये।

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा जनवरी में भारत के शिखर धवन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर एवं वेस्टइंडीज के अल्ज़ारी जोसेफ का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।

Edited by निशांत द्रविड़