स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग: जनवरी 2020 के टॉप 10 खिलाड़ी

रोहित शर्मा और केएल राहुल
रोहित शर्मा और केएल राहुल

टी20

केएल राहुल
केएल राहुल

जनवरी में कुल मिलाकर 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए और उसके आधार पर टॉप 4 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

# केएल राहुल

केएल राहुल का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार चल रहा है और खासकर टी20 में उनके बल्ले से काफी रन निकल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 45 और 54 रनों की पारियां खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 56, 57*, 27 और 39 रनों की पारियां खेली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में 80 रनों की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

# किरोन पोलार्ड

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। पोलार्ड ने तीन मैचों में सात विकेट लेने के अलावा पहले टी20 में 31 रनों की पारी खेली थी।

# शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 में 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के अलावा 2 विकेट भी लिए थे और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में उन्होंने 20 रन बनाने के अलावा दो विकेट लिए और उनके शानदार आखिरी ओवर की बदौलत भारत ने मैच टाई करवाया और सुपर ओवर में जीत हासिल की। जनवरी में शार्दुल ने सात टी20 मैचों में 11 विकेट लिए।

# नवदीप सैनी

भारतीय युवा गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने दो मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में उन्होंने बल्ले से 11 रनों का अहम योगदान देने के अलावा शानदार 19वां ओवर डाला था।

इन चार खिलाड़ियों के अलावा जनवरी में भारत के श्रेयस अय्यर, पाकिस्तान के बाबर आज़म, शोएब मलिक और मोहम्मद हफ़ीज़, वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।