13 मार्च के बाद 8 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हुई, जिसमें इंग्लैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की। इसके बाद अगस्त में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हुई, जिसमें इंग्लैंड ने 1-0 से जीत दर्ज की।
जुलाई के अंत में आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग की भी शुरुआत हुई और इंग्लैंड एवं आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें इंग्लैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की।
जून के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय की वापसी 21 अगस्त को हुई और आइल ऑफ मैन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। उस मैच में गर्नसे ने आइल ऑफ मैन को आठ विकेट से हराया था। इसके बाद 28 से 30 अगस्त तक लक्जेमबर्ग में तीन टीमों के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज हुई, जिसमें बेल्जियम ने चार के चार मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया। इस सीरीज की तीसरी टीम चेक रिपब्लिक थी। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त से 1 सितम्बर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई और 1-1 से बराबर रही।
अब आइये नज़र डालते हैं इन मैचों के आधार पर जुलाई-अगस्त 2020 के टॉप 10 खिलाड़ियों पर:
यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय