स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग: जुलाई-अगस्त 2020 के टॉप 10 खिलाड़ी

स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग
स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग

जुलाई-अगस्त में 6 टेस्ट मैच खेले गए और उस आधार पर टॉप 5 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

# स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रहने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार वापसी की और मैन ऑफ द सीरीज बने। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट लिए और उसके बाद तीसरे टेस्ट में 10 विकेट लेने के अलावा 62 रनों की शानदार पारी भी खेली थी एवं मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में अपने 500 विकेट भी पूरे किये। पाकिस्तान के खिलाफ भी स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन टेस्ट में 13 विकेट लिए।

# रॉस्टन चेस

रॉस्टन चेस
रॉस्टन चेस

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रॉस्टन चेस भी मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। तीन टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लेने के अलावा एक अर्धशतक सहित 157 रन भी बनाये थे। पहले मैच में वेस्टइंडीज की चौंकाने वाली जीत में चेस ने 47 और 37 रनों का अहम योगदान दिया था।

# जोस बटलर

जोस बटलर
जोस बटलर

पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में जोस बटलर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 265 रन बनाये थे, जिसमें पहले मैच में इंग्लैंड की जीत में चौथी पारी में 75 रनों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण था। इसके अलावा तीसरे मैच में उन्होंने 152 रनों की पारी खेली थी, जो उनका सर्वाधिक स्कोर है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में बटलर ने एक अर्धशतक सहित 151 रन बनाये थे।

# मोहम्मद रिज़वान

मोहम्मद रिज़वान
मोहम्मद रिज़वान

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दो अर्धशतक की मदद से 161 रन बनाने वाले मोहम्मद रिज़वान को भी मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। दूसरे टेस्ट में उन्हें 72 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

# जैक क्रॉली

जैक क्रॉली
जैक क्रॉली

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैक क्रॉली ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 267 रनों की बेहद यादगार पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट में एक दोहरा शतक और एक अर्धशतक की मदद से 320 रन बनाने वाले क्रॉली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में एक अर्धशतक की मदद से 97 रन बनाये थे।

# बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बेन स्टोक्स ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 363 रन बनाये थे। इसके अलावा उन्होंने 9 विकेट भी लिए थे। वेस्टइंडीज के कहहिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने 176 और नाबाद 78 रनों की शानदार पारियां खेली थी और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। हालाँकि निजी कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ स्टोक्स सिर्फ एक ही टेस्ट खेल पाए।

Quick Links