स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग: मार्च 2020 के टॉप 10 खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आंद्रे रसेल मैन ऑफ द सीरीज थे
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आंद्रे रसेल मैन ऑफ द सीरीज थे

वनडे

लिटन दास
लिटन दास

मार्च में कुल मिलाकर सात वनडे खेले गए और उसके आधार पर टॉप चार खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

# लिटन दास

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में लिटन दास ने दो शतक की मदद से 311 रन बनाये, जिसमें 176 रनों का रिकॉर्ड स्कोर भी शामिल है। यह बांग्लादेश की तरफ से किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। इसके अलावा दो मैचों की टी20 सीरीज में भी उन्होंने दो अर्धशतक की मदद से 119 रन बनाये और उसमें भी मैन ऑफ द सीरीज रहे।

# हेनरिक क्लासेन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हेनरिक क्लासेन मैन ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने पहले मैच में शतक लगाने के बाद अगले दोनों मैच में 51 और 68 रनों की उपयोगी पारियां खेली एवं सीरीज में सबसे ज्यादा 242 रन बनाये।

# तमीम इक़बाल

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में तमीम इक़बाल ने भी दो शतक की मदद से 310 रन बनाये, जिसमें उनका 158 रनों का सर्वाधिक स्कोर शामिल है। तमीम को लिटन दास के साथ संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इसके अलावा उन्होंने पहले टी20 में भी 41 रनों की उपयोगी पारी खेली थी।

# लुंगी एनगीडी

लुंगी एनगीडी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 9 विकेट लिए। दूसरे वनडे में उन्होंने 6 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। एनगीडी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जानेमन मलान ने भी दूसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली थी और संयुक्त मैन ऑफ द मैच रहे थे, वहीं तीसरे वनडे में जेजे स्मट्स (84 रन एवं 2 विकेट) को ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया था।