टी20
सितम्बर में कुल मिलाकर 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए और उसके आधार पर टॉप 4 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
# क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ दो मैचों में 131 रन बनाये और लगातार दो अर्धशतक के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। बैंगलोर टी20 में उन्होंने 79 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
# टिम साउदी
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। उन्होंने तीन मैचों में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए और साथ ही आखिरी मैच में 28 रनों की बढ़िया पारी भी खेली थी।
# लसिथ मलिंगा
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका को तीन मैचों में सिर्फ एक जीत मिली और इसके हीरो रहे उनके कप्तान लसिथ मलिंगा। मलिंगा ने सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट लिए और साथ ही उन्होंने चार गेंदों में चार विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार बनाया। साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो हैट्रिक लेने वाले वह पहले गेंदबाज बने।
स्पेशल मेंशन: रहमानुल्लाह गुरबाज़
बांग्लादेश में खेली गई टी20 सीरीज में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अपना डेब्यू किया और चार मैचों में 133 रनों के साथ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में 43 और तीसरे मैच में 61 रनों की बढ़िया पारियां खेली थी।
एसोसिएट टी20 प्रदर्शन:
एसोसिएट टीमों के टी20 मैचों के आधार पर जिन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया, उसमें स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुनसे और हमज़ा ताहिर एवं ऑस्ट्रिया के बिलाल ज़लमई और चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमशेखरा टॉप पर रहे।
आयरलैंड में खेली गई टी20 त्रिकोणीय सीरीज में जॉर्ज मुनसे ने 127 रनों की धुआंधार पारी सहित चार मैचों में 194 रन बनाये, वहीं हमज़ा ताहिर ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। हालाँकि इसके बावजूद आखिरी मैच में मिली 1 रन की हार के कारण स्कॉटलैंड की टीम सीरीज नहीं जीत पाई और आयरलैंड ने खिताब पर कब्ज़ा किया।
पांच टीमों की रोमानिया कप में ऑस्ट्रिया ने बाजी मारी और बिलाल ज़लमई ने इसमें सबसे बड़ा योगदान दिया। उन्होंने पांच मैचों में एक शतक सहित 208 रन बनाने के अलावा 9 विकेट भी लिए। चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमशेखरा ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से रोमानिया कप में सबसे ज्यादा 214 रन बनाये और साथ ही तीन विकेट भी लिए, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रिया के खिलाफ टीम को जीत नहीं दिला सके।