स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग - जनवरी 2021 के टॉप 15 खिलाड़ी

स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग
स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग

# केन विलियमसन

केन विलियमसन
केन विलियमसन

पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में केन विलियमसन ने 238 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली थी। दो मैच में 388 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

# जो रुट

जो रुट
जो रुट

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रुट ने 228 और 186 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। दोनों मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा सीरीज में 426 रन और 2 विकेट के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

# काइल जेमिसन

काइल जेमिसन
काइल जेमिसन

पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में काइल जेमिसन ने 11 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इसके अलावा पहली पारी में उन्होंने 30 रनों की तेज पारी भी खेली थी।

# डीन एल्गर

डीन एल्गर
डीन एल्गर

श्रीलंका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में डीन एल्गर ने पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में नाबाद 31 रन बनाये थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था और साथ ही सीरीज में 253 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में उन्होंने 58 और 29 रनों की पारी खेली थी।

# लसिथ एम्बुलदेनिया

लसिथ एम्बुलदेनिया (Photo - Sri Lanka Cricket)
लसिथ एम्बुलदेनिया (Photo - Sri Lanka Cricket)

इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में लसिथ एम्बुलदेनिया ने 15 विकेट लिए और साथ ही दूसरे टेस्ट में 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली। हालाँकि बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

# फवाद आलम

फवाद आलम
फवाद आलम

फवाद आलम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराची टेस्ट की पहली पारी में 109 रन बनाये और टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया था। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। हालाँकि क्राइस्टचर्च टेस्ट में वह फ्लॉप रहे थे।

नोट - इसके अलावा जनवरी में लाहिरू थिरिमाने (3 मैच, 219 रन), एंजेलो मैथ्यूज (2 मैच, 213 रन), अज़हर अली (2 मैच, 212 रन), हेनरी निकोल्स (पाकिस्तान के खिलाफ 157*), डैरिल मिचेल (पाकिस्तान के खिलाफ 102*), दिमुथ करूणारत्ने (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 103), एनरिक नॉर्टजे (2 मैच, 12 विकेट), डॉमिनिक बेस (2 मैच, 12 विकेट), यासिर शाह (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट और 38 रन) और नौमान अली (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट और 24 रन) का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।